सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) जब बल्लेबाजी करते हैं तो हर कोई हैरान रह जाता है। इसकी वजह ये है कि वो ऐसे-ऐसे शॉट्स लगाते हैं जो क्रिकेट की किसी भी किताब में नहीं लिखे हुए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने कुछ इसी तरह के शॉट्स लगाए और हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी सूर्यकुमार यादव के 360 डिग्री शॉट्स की काफी तारीफ की है।
सूर्यकुमार यादव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। सूर्या जब क्रीज पर आए तब भारत का स्कोर 87/2 था। भारत ने 14 रन के भीतर दो और विकेट गंवा दिए थे। तब उन्होंने हार्दिक पांड्या (18) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने तेज तर्रार पारी खेलते हुए केवल 25 गेंदों में 6 चौके और चार छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए।
अपनी इस पारी के दौरान सूर्यकुमार ने एक ऐसा शॉट खेला जिससे हर कोई हैरान रह गया। आखिरी ओवर में जिम्बाब्वे की तरफ से रिचर्ड एनगार्वा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव थोड़ा बाएं तरफ गए और घुटनों पर जाकर स्कूप शॉट खेला और डीप स्क्वायर लेग की तरफ़ छक्का जड़ दिया। उनके इस शॉट पर दर्शकों के साथ-साथ कमेंटटर्स भी तारीफ करते हुए नजर आए।
सूर्यकुमार यादव किसी अलग ग्रह से आए हैं - वसीम अकरम
वहीं पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम भी उनके इस शॉट से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने सूर्यकुमार यादव के इस शॉट को देखकर कहा,
मेरे हिसाब से वो एक अलग प्लैनेट से आए हैं। वो किसी भी और बल्लेबाज से काफी अलग हैं। जितने रन वो बनाते हैं उन्हें देखने में मजा आता है। ना केवल जिम्बाब्वे बल्कि दुनिया के किसी भी गेंदबाजी अटैक के सामने वो ऐसी ही बल्लेबाजी करते हैं।