भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले टीम का मोटिव साफ कर दिया है। कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीते काफी समय हो गया है और इस बार वो इस सूखे को खत्म करना चाहते हैं। टूर्नामेंट में उतरते हुए टीम का यही मोटिव है।
दरअसल भारतीय टीम ने आखिरी बार 2011 में वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने श्रीलंका को फाइनल में हराकर वनडे का वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। वहीं टी20 वर्ल्ड कप जीते हुए टीम इंडिया को काफी अरसा हो गया है। भारतीय टीम ने 2007 में ही एम एस धोनी की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप जीता था, जब इस फॉर्मेट का पहला मेगा इवेंट हुआ था। उसके बाद से टीम इंडिया नहीं जीत पाई है।
हमें अपना फोकस लगातार बनाए रखना होगा - रोहित शर्मा
कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि इस बार वो वर्ल्ड कप में जीत हासिल करना चाहते हैं। बीसीसीआई द्वारा अपलोड किए गए वीडियो में उन्होंने कहा,
हमें वर्ल्ड कप जीते हुए काफी समय हो गया है। निश्चित तौर पर पूरा मोटिव यही है कि हमें जीत हासिल करनी है। हालांकि हमें पता है कि काफी सारी चीजें इसके लिए सही करनी होंगी। इसलिए एक समय में एक ही कदम उठाना होगा। हम ज्यादा दूर की नहीं सोच सकते हैं। अभी से आप सेमीफाइनल या फाइनल के बारे में नहीं सोच सकते हैं। आपको हर समय अपना फोकस बनाए रखना होगा और ये सुनिश्चित करना होगा कि हम सही दिशा में आगे बढ़ें।
रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि कप्तान के तौर पर ये उनका पहला वर्ल्ड कप है और इसी वजह से वो काफी एक्साइटेड हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास कुछ स्पेशल करने का मौका है।