इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइलन मैच में दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) में से कौन खेलेगा इसको लेकर लगातार बहस चल रही है। वहीं हरभजन सिंह ने दिनेश कार्तिक को सपोर्ट किया है। उन्होंने कहा है कि कार्तिक ने अपने लेवल पर काफी अच्छा परफॉर्म किया है और आप उनसे ये उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि युवराज और धोनी की तरह रन बनाएंगे। ये दोनों ही काफी महान प्लेयर थे।
ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में अभी तक सिर्फ एक ही मैच में खेलने का मौका मिला है। जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था। हालांकि पंत ज्यादा बड़ी पारी इस मैच में नहीं खेल पाए। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो बाउंड्री लाइन पर आउट हो गए और पांच गेंद पर सिर्फ तीन रन ही बना सके। दिनेश कार्तिक के लिए भी ये वर्ल्ड कप उतना अच्छा नहीं रहा है। उन्हें जितने भी मौके मिले हैं वो उसका फायदा नहीं उठा पाए हैं।
दिनेश कार्तिक काफी जबरदस्त प्लेयर हैं - हरभजन सिंह
अब यही डिबेट चल रही है कि कार्तिक और पंत में से कौन खेलेगा। इस सवाल के जवाब में हरभजन सिंह ने दिनेश कार्तिक का समर्थन किया है। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,
मेरे हिसाब से हमारे पास कोई च्वॉइस नहीं है। मैं राहुल द्रविड़ के साथ जाऊंगा क्योंकि वो ऋषभ पंत को पसंद करते हैं लेकिन मुझे दिनेश कार्तिक पसंद हैं जो पहले खेल रहे थे। उस नंबर पर बल्लेबाजी करना मुश्किल है। बहुत सारे लोग वो नहीं कर सकते हैं जो धोनी और युवराज ने किया और आप दिनेश कार्तिक की तुलना इन प्लेयर्स से कर रहे हैं। दिनेश कार्तिक भी एक महान प्लेयर हैं जिन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और मेरे हिसाब से उन्हें खिलाना चाहिए। हालांकि टीम एक और लेफ्ट हैंडर चाहती है।