भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंच गए हैं। भारतीय टीम के खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पिच पर जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी बीच चहल का भी अभ्यास सत्र के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वो गेंदबाजी और कैच करने की प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। चहल कॉट एंड बोल्ड का भी जमकर प्रयास कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि वो अपने साथी को गेंद फेंकने का एक्शन कर रहे हैं और फिर तुरंत ही उनके साथी उनकी तरफ गेंद वापस फेंक रहे हैं जिसे वो पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
वीडियो को शेयर करते हुए चहल ने लिखा कि एक-एक करके हर बॉक्स को टिक करते हुए। बेहतरी की खोज में कदम दर कदम।
चहल की इस वीडियो में फैंस जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि चहल भारत के लिए मैच विनर हैं और उनको इस तरह से अभ्यास करते देखना काफी अच्छा है तो वहीं कुछ फैंस कह रहे हैं कि चहल इस तरह के कैच प्रैक्टिस से आराम से पकड़ें ताकि वो चोटिल ना हो जाएं
बता दें, सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं जिनमें भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अभ्यास करते हुए देखा जा सकता है। भारत 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने वर्ल्ड कर अभियान की शुरुआत करेगी। हालांकि इससे पहले भारत अभ्यास मैच भी खेलने वाली है। 10 और 13 अक्टूबर को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच होंगे जिसके बाद ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 और 19 अक्टूबर को दो आधिकारिक अभ्यास मैच होंगे।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हूडा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी
मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।