T20 World Cup: अंपायर से मस्ती करते हुए दिखे युजवेंद्र चहल, वीडियो हुआ वायरल 

Ankit
अम्पायर से मस्ती करते हुए दिखे चहल
अम्पायर से मस्ती करते हुए दिखे चहल

भारतीय खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) अपनी लेग ब्रेक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े विपक्षी बल्लेबाजों को परेशान कर चुके हैं। उनके आंकड़े उनकी प्रतिभा की कहानी बयां करते हैं। हालांकि, वह मैदान के बाहर काफी मजे करते हैं और हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। सोशल मीडिया में चहल हमेशा से ही छाए रहते हैं। इस बीच उनका एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है।

चहल इस समय टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के साथ मौजूद हैं। हालांकि, उन्हें अभी तक एक भी मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया है। बीते रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में भी चहल बेंच पर ही मौजूद थे। इस दौरान वह मैच में अंपायरिंग कर रहे लैंग्टन रूसेरे के साथ मस्ती करते हुए दिखे। दरअसल, चहल भारत की बल्लेबाजी के दौरान मैदान में ड्रिंक्स लेकर गए थे और और इस बीच लैंग्टन से मजाकिया अंदाज में छेड़छाड़ करते हुए नजर आए।

Yuzi Bhai ki Dunia Alag hai🫡#chahal #INDvsSA https://t.co/9NCaGno3gb

बता दें चहल इससे पहले भी अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं। वह इससे पहले मैदान में बेफिक्र अंदाज में लेटकर भी सुर्खियां बटोर चुके हैं। उनके इस पोज पर काफी मीम भी बनते रहते हैं।

चहल को अब तक वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में किसी भी मैच में मौका नहीं दिया है। भारतीय टीम प्रबंधन ने अब तक रविचंद्रन अश्विन को प्रमुख स्पिन गेंदबाज के रूप में मौका दिया है। हालांकि, चहल वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया और वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म-अप मैच खेलते हुए नजर आए थे। चहल के आंकड़े ऑस्ट्रेलिया में कुछ खास नहीं रहे हैं। वह 2020 के भारत दौरे के दौरान यहां खेल चुके हैं। चहल ने ऑस्ट्रेलियाई जमीं पर अब तक तीन टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें 29.25 की औसत से चार विकेट लिए हैं। इस बीच वह काफी महंगे भी साबित हुए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment