टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में रविवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच एक बेहद ही अहम मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच में जीत हासिल करने पर ही भारतीय टीम (Indian Cricket Team) सेमीफाइनल में जा सकती है। वहीं जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इरविन ने इस मुकाबले को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि उनके गेंदबाज भारत के बेहतरीन बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी के लिए काफी उत्साहित हैं।
भारतीय टीम इस वक्त छह अंकों के साथ अपने ग्रुप में पहले पायदान पर है। हालांकि टीम का नेट रन रेट उतना अच्छा नहीं है। इसीलिए टीम इंडिया चाहेगी कि वो जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबला जीतकर अपने ग्रुप में टॉप करें और डायरेक्ट सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करें। हालांकि जिम्बाब्वे की टीम को अगर देखें तो उनकी गेंदबाजी काफी शानदार है। उनके पास लंबे कद के तेज गेंदबाज हैं जिन्हें ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर बेहतरीन पेस और बाउंस मिलता है। पाकिस्तान को इन गेंदबाजों ने काफी परेशान किया था और भारत के सामने भी मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।
हमारे गेंदबाज मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं - क्रेग एरविन
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एरविन ने इस मैच से पहले अपने गेंदबाजों पर ही ज्यादा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा 'दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ियों के सामने गेंदबाजी का ये सबसे बढ़िया मौका है। इसलिए सभी खिलाड़ी मैदान में जाकर बेहतर करना चाहते होंगे। आपको कितनी बार विराट कोहली का विकेट लेने का चांस मिलता है ? इसलिए मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे गेंदबाज इस मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार होंगे।'
एरविन ने आगे कहा 'विराट कोहली को लेकर हमारे पास कोई प्लान नहीं है। मेरे हिसाब से वो एक बहुत ही बेहतरीन प्लेयर हैं। मुझे नहीं लगता है कि इन खिलाड़ियों के खिलाफ कोई एक खास प्लान काम करता है क्योंकि ये अलग-अलग परिस्थितियों और हालात को अच्छी तरह से अपना लेते हैं।'