पाकिस्तान के खिलाफ जीत से हमारा विश्वास इतना बढ़ गया है कि हम किसी को भी हरा सकते हैं, भारतीय टीम को मिली चेतावनी

Pakistan v Zimbabwe - ICC Men
Pakistan v Zimbabwe - ICC Men's T20 World Cup

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में कई बड़े उलटफेर हुए। एक बड़ा उलटफेर जिम्बाब्वे (Zimbabwe Cricket Team) की टीम ने भी सुपर-12 में किया। उन्होंने पाकिस्तान जैसी बेहतरीन टीम को हराकर सबको चौंका दिया और अब भारत को भी हराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने भारत के खिलाफ मैच से पहले कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद उनका आत्मविश्वास इतना बढ़ गया है कि वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

जिम्बाब्वे को सुपर-12 में अपना अगला मैच भारत के खिलाफ खेलना है। भारतीय टीम भले ही इस मुकाबले को जीतने के लिए फेवरिट है लेकिन जिम्बाब्वे की टीम को भी दरकिनार नहीं किया जा सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है और इसी वजह से वो भारतीय टीम को भी इस मुकाबले में कड़ी टक्कर दे सकते हैं।

हम किसी भी टीम को हरा सकते हैं - क्रेग एर्विन

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने भी कहा है कि अब उन्हें पूरा भरोसा हो गया है कि वो किसी भी टीम को हरा सकते हैं। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत के बाद हमें ये पूरा विश्वास हो गया है कि हम टूर्नामेंट में किसी भी टीम को हरा सकते हैं। मुझे नहीं लगता है कि भारत के खिलाफ मैच में कुछ भी चेंज होने वाला है। ये वर्ल्ड कप काफी एक्साइटिंग रहा है क्योंकि काफी सारे करीबी मुकाबले हुए हैं। मेरे हिसाब से आप कभी गेम से बाहर नहीं होते हैं। अगर आप कोशिश करते रहें और गेम को डीप लेकर जाएं तो फिर जीत हासिल कर सकते हैं। इसलिए हम गेम को जितना डीप हो सके उतना डीप ले जाने की कोशिश करेंगे। हम दूसरी टीम को दबाव में लाने की कोशिश करेंगे।

Quick Links