जिम्बाब्वे के कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत को लेकर दिया अहम बयान

जिम्बाब्वे की टीम के लिए सिकंदर रज़ा ने अच्छी बैटिंग की
जिम्बाब्वे की टीम के लिए सिकंदर रज़ा ने अच्छी बैटिंग की

टी20 वर्ल्ड (T20 WC) के पहले चरण में जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) ने जीत के साथ आगाज किया है। आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में जीत दर्ज करते हुए जिम्बाब्वे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। पिछले कुछ समय से जिम्बाब्वे ने बड़ी टीमों के खिलाफ बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया है। आयरलैंड (Ireland) को हराने के बाद कप्तान क्रेग एर्विन ने अहम बयान दिया।

जिम्बाब्वे के कप्तान एर्विन ने कहा कि हम उत्साहित हैं। पहले गेम में प्रदर्शन से पता चलता है कि हम यहां हैं। यह अफ़सोस की बात है कि हमने विश्व कप खेलने के लिए एक लंबा रास्ता तय किया है। सिकंदर रज़ा को लेकर उन्होंने कहा कि वह पिछले कुछ महीनों में हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना उत्साहित हूँ कि वह उस फॉर्म को यहाँ तक लेकर आ सके। अलग-अलग स्थितियां रहीं लेकिन इससे उनका रूप नहीं बदला। वह आज असाधारण रूप से खेले। हमें थोड़ा फुलर होने की जरूरत थी, हमें लगा कि आयरिश गेंदबाजों ने थोड़ी बहुत छोटी गेंदबाजी की।

जिम्बाब्वे की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 174 रन बनाए। सिकन्दर रज़ा ने बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 48 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली। आयरलैंड की टीम के लिए जोशुआ लिटिल ने धाकड़ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए आयरलैंड की टीम 9 विकेट पर 143 रनों का स्कोर हासिल किया। कर्टिस कैम्फर ने सबसे ज्यादा 27 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए ब्लेसिंग मुजराबानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके।

Quick Links