5 USA के खिलाड़ी जो टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं, 3 भारतीय भी शामिल

Neeraj
यूएसए और भारत के बीच 12 जून को मैच खेला जाएगा (PC: ICC)
यूएसए और भारत के बीच 12 जून को मैच खेला जाएगा (PC: ICC)

5 USA players can be dangerous for the India Team: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के नौवें संस्करण के रोमांच का फैंस भरपूर मजा उठा रहे हैं। इस बार 20 टीम ख़िताब जीतने की रेस में शामिल हैं और छोटी टीमें भी बड़ी टीमों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। 6 जून को खेले गए टूर्नामेंट के 11वें मैच में यूएसए ने पाकिस्तान को सुपर ओवर में धूल चटाई और सुपर-8 चरण में पहुंचने की अपनी दावेदारी को मजबूत किया।

भारतीय टीम को ग्रुप स्टेज में यूएसए के खिलाफ एक मैच खेलना है और जिस तरह मेजबान टीम प्रदर्शन कर रही है, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि मेन इन ब्लू को भी उन्हें हल्के में लेने की गलती नहीं करनी चाहिए।

इस आर्टिकल में हम यूएसए के उन 5 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जो टीम इंडिया के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।

5. अली खान

अली खान यूएसए टीम के प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। हालांकि, टूर्नामेंट में अभी तक उन्होंने सिर्फ दो विकेट हासिल किए हैं लेकिन वह टी20 फॉर्मेट के मंझे हुए खिलाड़ियों में से एक हैं। भारत के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अली खान अपने अनुभव का इस्तेमाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

4. नोस्तुश केंजिगे

नोस्तुश केंजिगे ने यूएसए को पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में 30 रन देकर 3 अहम विकेट हासिल किए थे, जिसके चलते पाकिस्तान बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाई थी। टीम इंडिया को भी इस गेंदबाज से बचकर रहना होगा।

3. सौरभ नेत्रवलकर

भारतीय मूल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज सौरभ नेत्रवलकर ने पाकिस्तान के खिलाफ किस तरह से कसी हुई गेंदबाजी की, उसके बारे में हर कोई अच्छे से वाकिफ है। नेत्रवलकर ने शुरुआती में विकेट चटकाए और सुपर ओवर में 18 रन भी सफलतापूर्व डिफेंड किए। अब उनकी कोशिश भारत के खिलाफ भी उम्दा प्रदर्शन करने की होगी।

2. मोनांक पटेल

यूएसए टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में स्कोर को बराबर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन बनाए थे। भारत के खिलाफ भी मोनांक बल्ले से कमाल दिखाना चाहेंगे।

1. आरोन जोंस

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आरोन जोंस का आता है, जो टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह दो मैचों में 196 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से 130 रन बना चुके हैं। टीम इंडिया को यूएसए के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए सबसे पहले जोंस का विकेट लेना होगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now