T20 World Cup 2024 : यूएसए के बल्लेबाज ने पहले ही मैच में रचा इतिहास, विस्फोटक बल्लेबाजी से बना डाला बड़ा रिकॉर्ड

आरोन जोंस ने की धुआंधार बल्लेबाजी (Photo Credit - Cricket USA)
आरोन जोंस ने की धुआंधार बल्लेबाजी (Photo Credit - Cricket USA)

USA batter Aaron Jones Slams Fastest Half Century : टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला मेजबान अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में यूएसए के दिग्गज खिलाड़ी आरोन जोंस ने इतिहास रच दिया। उन्होंने टार्गेट का पीछा करते हुए मात्र 22 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। टी20 क्रिकेट के इतिहास में यूएसए की तरफ से ये अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है।

कनाडा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके जवाब में एक समय यूएसए की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और मात्र 42 रन तक उनके 2 विकेट गिर चुके थे। हालांकि इसके बाद एंड्रीस गौस और आरोन जोंस ने अपनी धुआंधार बल्लेबाजी से मैच का पासा ही पलट दिया। जोंस ने मात्र 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाकर यूएस की तरफ से सबसे तेज टी20 अर्धशतक का रिकॉर्ड बना दिया। इसके अलावा यूएसए की तरफ से इस मैच में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड भी बना।

आरोन जोंस ने धुआंधार छक्के लगाते हुए बनाया बड़ा रिकॉर्ड

जोंस और गौस ने तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 58 गेंद पर 131 रनों की साझेदारी की और मैच पूरी तरह से एकतरफा कर दिया। एंड्रीस गौस ने 46 गेंद पर 65 रन बनाए और आरोन जोंस ने 40 गेंद पर 4 चौके और 10 छक्के की मदद से नाबाद 94 रन बनाए। इन दोनों ही बल्लेबाजों के धुआंधार प्रदर्शन की बदौलत यूएसए ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में यूएसए का ये अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है।

आपको बता दें कि क्रिकेट इतिहास में यूएसए और कनाडा की राइवलरी सबसे पुरानी है। इन दो टीमों के बीच 1844 में न्यूयॉर्क में ही पहला मैच खेला गया था। उस मैच में कनाडा ने जीत हासिल की थी। अब 180 साल बाद न्यूयॉर्क में ही एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ और इस बार यूएसए ने बाजी मारी। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के अपने पहले ही मैच में बेहतरीन जीत हासिल किया।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now