Axar Patel Completes 50 Wickets : टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय स्पिनर अक्षर पटेल ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। वो अब भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ मात्र 1 विकेट लिया और ये बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली।
भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ दो ही स्पिनर को खिलाया। अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा ने हिस्सा लिया और कुलदीप यादव को ड्रॉप कर दिया गया। भारत के गेंदबाजों ने काफी जबरदस्त गेंदबाजी की और इसी वजह से अक्षर पटेल को मात्र 1 ही ओवर गेंदबाजी का मौका मिला। उन्होंने अपने इस 1 ओवर में सिर्फ 3 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। अक्षर पटेल ने बैरी मैक्कार्थी को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही अक्षर पटेल के अब टी20 इंटरनेशनल में कुल 50 विकेट पूरे हो गए हैं। उन्होंने ये कारनाम अपने 53वें टी20 इंटरनेशनल मैच में किया।
अक्षर पटेल 50 विकेट पूरे करने वाले 9वें भारतीय गेंदबाज बने
भारत की तरफ से इससे पहले 8 गेंदबाज टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट ले चुके थे और अक्षर पटेल ये कारनामा करने वाले 9वें गेंदबाज बने। भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में अभी तक सबसे ज्यादा विकेट युजवेंद्र चहल ने लिए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर अभी तक 80 मैच खेले हैं और इस दौरान 96 विकेट चटकाए हैं। जबकि भुवनेश्वर कुमार ने 87 मैचों में 90 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 93 मुकाबलों में 76 विकेट चटकाए हैं। जसप्रीत बुमराह 63 मैचों में 75 विकेट के साथ चौथे पायदान पर हैं। इसके अलावा अश्विन ने 72, अर्शदीप सिंह ने 64, कुलदीप यादव ने 59 और रविंद्र जडेजा ने 53 विकेट लिए हैं।
आपको बता दें कि अक्षर पटेल को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंडियन टीम में ऑलराउंडर के तौर पर चुना गया है। टीम यही उम्मीद करेगी कि वो काफी बेहतरीन प्रदर्शन करें। उनके लिए आईपीएल 2024 का सीजन काफी जबरदस्त गया था। उन्होंने काफी बेहतरीन गेंदबाजी आईपीएल के दौरान की थी और टीम उनसे यहां पर भी उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।