टी20 वर्ल्ड कप की तारीख का हुआ ऐलान...दो देश मिलकर करेंगे मेगा टूर्नामेंट का आयोजन

ICC T20 Men
ICC T20 Men's Cricket World Cup Trophy Tour

टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup) की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बार ये टूर्नामेंट 4 जून से लेकर 30 जून 2024 तक खेला जाएगा। इसका मतलब ये हुआ कि अब अगले टी20 वर्ल्ड कप में एक साल से भी कम का समय बचा है। अमेरिका और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे और कुल मिलाकर 10 वेन्यूज पर मैचों का आयोजन होगा।

ईएसपीएन क्रिकइन्फो की खबर के मुताबिक आईसीसी की एक टीम ने इस हफ्ते यूएसए में कुछ वेन्यू को शॉर्टलिस्ट किया है। इन मैदानों में पहली बार कोई ग्लोबल इंटरनेशनल क्रिकेट इवेंट का आयोजन होगा। इसमें फ्लोरिडा का लॉडरहिल भी है जहां पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले भी मुकाबला खेला जा चुका है। इसके अलावा मोरिसविले, डलास और न्यूयॉर्क को भी शॉर्टलिस्ट किया गया है।

मोरिसविले और डलास में इस वक्त मेजर लीग क्रिकेट के पहले सीजन के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं। हालांकि डलास, मोरिसविले और न्युयॉर्क में जो तीनों स्टेडियम हैं उन्हें अभी तक इंटरनेशनल वेन्यू का दर्जा नहीं मिला है। आईसीसी के नियमों के हिसाब से मैचों के आयोजन के लिए ये जरूरी होगा। स्टेडियम को लेकर आखिरी फैसला आईसीसी अगले कुछ महीनों में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और यूएसए क्रिकेट बोर्ड के साथ मिलकर करेगी।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फॉर्मेट होगा अलग

इस हफ्ते आयरलैंड, स्कॉटलैंड और पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया है। कुल मिलाकर 12 टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हो चुकी हैं। इसमें मेजबान वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम भी शामिल है। इसके अलावा 2022 टी20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, इंडिया, नीदरलैंड्स, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी क्वालीफाई कर चुकी हैं। इस बार का फॉर्मेट पिछले दो बार के मुकाबले अलग होगा। 20 टीमों को इस बार चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीम सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेगी। इसके बाद सुपर-8 टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया जाएगा और दोनों ग्रुप की जो दो टॉप-2 टीमें होंगी वो सेमीफाइनल में जाएंगी।

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications