USA vs IND: भारतीय प्लेइंग XI में बदलाव ना करने को लेकर रोहित शर्मा पर फैंस ने निकाला गुस्सा; सैमसन और कुलदीप का किया जिक्र

Neeraj
रोहित शर्मा अपने फैसलों को लेकर आए ट्रोलर्स के निशाने पर
रोहित शर्मा को फैंस ने ट्रोल किया

Fans trolls Rohit Sharma: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज भारतीय टीम अपना तीसरा मैच मेजबान यूएसए के खिलाफ खेलने उतरी है। न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे इस मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। हैरानी वाली बात ये रही कि इस मुकाबले में भी भारत की प्लेइंग XI में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।

टीम इंडिया अपने पिछले दो मैच वाले विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरी है। हालांकि, रोहित का ये फैसला काफी सारे फैंस को पसंद नहीं आया है, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है।

फैंस का मानना है कि शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा के स्थान पर संजू सैमसन और कुलदीप यादव जैसे अन्य खिलाड़ियों को मौका मिल सकता था। दुबे और जडेजा का प्रदर्शन अभी तक निराशाजनक ही रहा है।

यूएसए के खिलाफ टीम में बदलाव ना करने पर रोहित शर्मा को लेकर आए रिएक्शंस

(रोहित शर्मा की खराब कप्तानी।)

(रोहित शर्मा जैसा कायर कप्तान मैंने कभी नहीं देखा। उन्होंने अमेरिका के खिलाफ भी कोई जोखिम नहीं उठाया।)

(क्या रोहित शर्मा अमेरिका जैसी कमजोर टीम के खिलाफ उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतरकर बड़ी गलती कर रहे हैं ???)

(अभी भी ना तो कुलदीप और ना ही संजू या रिंकू टीम में, बहुत खराब कप्तान रोहित शर्मा। आप भारत के नंबर 1 स्पिनर को बार-बार कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं और आप आउट ऑफ़ फॉर्म दुबे को कैसे अधिक मौके दे सकते हैं, इसकी जांच होनी चाहिए या तो दुबे के पास रोहित शर्मा के निजी वीडियो है, नहीं तो फिर उसे मौके कैसे मिले।)

(रोहित शर्मा अमेरिका जैसी कमज़ोर टीम के खिलाफ़ उसी प्लेइंग XI के साथ खेल रहे हैं। यह वही गलती है जो उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में की थी जिसमें भारत सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ फ़ाइनल मैच हार गया था।)

(शिवम दुबे के पाकिस्तान के खिलाफ़ विफल होने के बावजूद रोहित शर्मा द्वारा उसी लाइनअप को मैदान में उतारने का साहसिक निर्णय। मुझे लगता है कि संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता था।)

(अब से मैं रोहित शर्मा की तुलना में हार्दिक पांड्या को भारतीय कप्तान के रूप में समर्थन देता हूँ। क्योंकि टीम में उनके पक्षपात के कारण ही हम प्रमुख आईसीसी टूर्नामेंट में हारे हैं। भगवान से प्रार्थना है कि भारतीय टीम में खिलाड़ी और कप्तान के रूप में उनका कार्यकाल जल्द पूरा हो।)

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now