आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आयोजन 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाला है। ग्रुप स्टेज के मुकाबले 1 जून से 17 जून तक खेले गए, जिसमें 20 टीमें शामिल थी और उन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया था। ग्रुप ए में मेजबान यूएसए के साथ भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड और कनाडा की टीम शामिल थी।
इसके अलावा ग्रुप बी में गत विजेता इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, ओमान और स्कॉटलैंड की टीम मौजूद थी। ग्रुप सी में मेजबान वेस्टइंडीज के साथ न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और यूगांडा की टीम थी, वहीं ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका के साथ श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और नीदरलैंड्स की टीम मौजूद थी।
हर ग्रुप से 2-2 टीमों ने सुपर 8 के लिए क्वालीफाई किया और वहां से टॉप 4 टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करेगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों का सामना 29 जून को फाइनल में होगा।
ग्रुप ए से भारत और मेजबान यूएसए, ग्रुप बी से गत विजेता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया, ग्रुप सी से मेजबान वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान एवं ग्रुप डी से दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश ने सुपर 8 में जगह बनाई।