USA vs IND: यूएसए को हराकर Super 8 में पहुंची टीम इंडिया, SKY और शिवम बने जीत के हीरो; पाकिस्तान के लिए राहत की सांस

भारत ने मशक्कत के साथ जीत दर्ज की
भारत ने मशक्कत के साथ जीत दर्ज की

T20 World Cup 2024 USA vs IND: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 25वें मैच में भारत ने यूएसए को 7 विकेट से हराकर अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की और सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। पहले खेलते हुए यूएसए की टीम ने 20 ओवर में 110/8 का स्कोर बनाया, जवाब में भारतीय टीम ने 18.2 ओवर में 111/3 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (4/9) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की शुरुआत खास नहीं रही और टीम ने पावरप्ले में 2 अहम विकेट खोकर सिर्फ 18 रन बनाए। पारी की पहली ही गेंद पर शयन जहांगीर अपना खाता खोले बिना आउट हो गए, जबकि एंड्रियस गौस के बल्ले से 2 रन आए। इन दोनों को अर्शदीप सिंह ने चलता किया। पावरप्ले के बाद भी यूएसए की पारी ट्रैक पर नहीं आ पाई। नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिसके कारण रन गति भी नहीं बढ़ पाई। कप्तान आरोन जोन्स ने 22 गेंद में 11 रन की पारी खेली। वहीं, स्टीवन टेलर ने 24 और नितीश कुमार ने 27 रन का योगदान दिया।

उम्मीद थी कि कोरी एंडरसन अंतिम के ओवरों में धमाका करेंगे लेकिन वह 12 गेंद में 15 रन बनाकर 17वें ओवर में 96 के स्कोर पर चलते बने। हरमीत सिंह के बल्ले से 10 रन आए लेकिन उन्होंने इस दौरान जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्का लगाकर चर्चा बटोरी। पारी की अंतिम गेंद पर जसदीप सिंह 2 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए, जबकि शैडली वैन शैल्कविक 11 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वश्रेष्ठ आंकड़े दर्ज किए और चार ओवर में 9 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। वहीं, हार्दिक पांड्या को भी 2 विकेट मिले।

ख़राब शुरुआत के बावजूद भारत की जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत ख़राब रही और विराट कोहली पहले ही ओवर में सौरभ नेत्रवलकर के खिलाफ गोल्डन डक पर आउट हुए। नेत्रवलकर ने अपने अगले ओवर में कप्तान रोहित शर्मा को कैच आउट करवाया और वह 3 रन बनाकर 15 के स्कोर पर दूसरे विकेट के रूप में आउट हुए। ऋषभ पंत भी आक्रामक अंदाज नहीं दिखा पाए और 20 गेंद में 18 रन बनाकर बोल्ड हो गए।

यहां से भारतीय पारी धीमी पड़ गई और टीम ने 11वें ओवर में 50 रन पूरे किए। हालांकि, सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने डटकर विपक्षी गेंदबाजों का सामना किया। इन दोनों ने 67 रन की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को 19वें ओवर में जीत दिला दी। सूर्यकुमार ने अर्धशतक बनाया और 49 गेंद में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, शिवम दुबे ने 35 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेली। यूएसए की तरफ से सौरभ नेत्रवलकर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

भारत की जीत से पाकिस्तान को हुआ फायदा

यूएसए को हराकर भारत ने सुपर 8 में खुद का स्थान पक्का किया और पाकिस्तान की भी उम्मीदों को जिन्दा रखा, जिसके 3 मैच में 2 अंक हैं। अगर यूएसए को जीत मिलती तो फिर पाकिस्तान का बाहर होना तय था लेकिन उसकी हार से अभी भी मौका बना हुआ है। हालांकि, इसके लिए उसे यूएसए के खिलाफ आयरलैंड की जीत की भी दुआ करनी होगी और फिर 16 जून को अपने अंतिम ग्रुप मुकाबले में आयरलैंड को बड़े अंतर से हराना होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now