T20 World Cup 2024: अभी भी बदल सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड, क्या रिंकू सिंह को मिलेगी अंतिम 15 में जगह? जानें डेडलाइन

रिंकू सिंह मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं
रिंकू सिंह मुख्य स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं

Can Rinku Singh still get place in India's T20 World Cup squad: बीसीसीआई ने मंगलवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम के 15 सदस्यीय स्क्वाड और चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में 5 नए खिलाड़ियों को जगह मिली है, जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम से शानदार रिकॉर्ड रखने वाले रिंकू सिंह को बाहर का रास्ता दिखाया गया है, जो कि बेहद चौंकाने वाला फैसला माना जा रहा है। हालांकि, उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में रखा गया है।

आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले उत्तर प्रदेश के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह ने पिछले एक साल में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी उम्दा प्रदर्शन किया है। इसके बावजूद उनका नाम मुख्य स्क्वाड में नहीं रखा गया। उनकी जगह पर चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से इस सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले शिवम दुबे को मौका दिया गया है। हालांकि, यह स्क्वाड अभी अंतिम नहीं है, जरूरत पड़ी तो इसमें अभी बदलाव किया जा सकता है।

25 मई तक हो सकता है बदलाव

बता दें कि आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के क्रिकेट बोर्ड को 1 मई तक अपनी प्रारंभिक स्क्वाड घोषित करने की डेडलाइन दी है, जिसको ध्यान में रखते हुए स्क्वाड की घोषणा का सिलसिला शुरू हो चुका है। हालांकि, 25 मई तक फाइनल स्क्वाड भेजने की डेडलाइन रखी गई है, यानी इस तारीख तक कोई भी बोर्ड अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकता है।

हालांकि, फाइनल स्क्वाड में सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है, जो स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। इसका मतलब है कि अगर बीसीसीआई भारत की 15 सदस्यीय टीम में कोई बदलाव करना चाहेगा तो वह चार स्टैंडबाई खिलाड़ियों शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान पर ही विचार कर सकता है। इसके अलावा, यदि कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाता है तो आईसीसी की विशेष अनुमति के बाद ही फाइनल स्क्वाड में किसी प्रकार का बदलाव किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में स्टैंडबाई खिलाड़ियों में से किसी एक को शामिल करने की कोई बाध्यता नहीं होगी।

फैंस को उम्मीद है कि अगर किसी तरह कोई बदलाव का मौका आता है तो फिर रिंकू सिंह को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किया सकता है। बता दें कि रिंकू ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ की थी और अभी तक 11 पारियों में 89 की औसत और 176.23 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बना चुके हैं। शानदार प्रदर्शन के बावजूद उनके ना चुने जाने से फैंस जरूर हैरान हैं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now