टीम इंडिया को छोड़कर कनाडा के कैंप में दिखे राहुल द्रविड़, खास वीडियो आया सामने

कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे राहुल द्रविड़ (Photo Courtesy: BCCI X)
कनाडा के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे राहुल द्रविड़ (Photo Courtesy: BCCI X)

Rahul Dravid in Canada Dressing Room: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का शानदार सफर जारी है। ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में अजेय रहने वाली भारतीय टीम अब सुपर 8 में अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर के लिए बारबाडोस पहुंच चुकी है।

भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आखिरी ग्रुप स्टेज का मुकाबला कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में 15 जून को खेलना था। हालांकि यह मुकाबला बारिश के कारण रद्द करना पड़ा था। मुकाबला रद्द होने से खिलाड़ी और फैंस दोनों काफी निराश नजर आए थे। हालांकि अब एक खास वीडियो सामने आया है, जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ कनाडा टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

कनाडा टीम की राहुल द्रविड़ ने जमकर की तारीफ

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में हेड कोच राहुल द्रविड़ कनाडा टीम के ड्रेसिंग रूम में नजर आ रहे हैं। इस दौरान कनाडा के कोचिंग स्टाफ ने राहुल द्रविड़ को टीम की जर्सी गिफ्ट की।

वहीं, द्रविड़ ने कनाडा क्रिकेट टीम की तारीफ करते हुए कहा, ‘सबसे पहले आपके टूर्नामेंट में पहुंचने और शानदार योगदान के लिए धन्यवाद। आपने हमें काफी प्रेरित किया। आपने बताया कि आपको खेल से सच में बहुत प्यार है। आपने खेलने के लिए जो त्याग किए टूर्नामेंट में क्वालीफाई किया वह सराहनीय है। आप सबको बधाई।’

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बस यही कहूंगा कि आप इसी तरह आगे बढ़ते जाएं। आपने ना सिर्फ दूसरों को बल्कि अपने देश में भी लड़के और लड़कियों को क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरणा दी है।’

राहुल द्रविड़ को अपने पास पाकर कनाडा की टीम काफी खुश नजर आई। क्रिकेट के इतने बड़े दिग्गज से तारीफ सुन पूरी टीम को काफी प्रेरणा मिली। अब कनाडा की टीम इस प्रेरणा के साथ क्रिकेट जगत में आने वाले समय में लगातार बेहतर होना चाहेगी।

आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में भारतीय टीम की फ्लोरिडा से बारबाडोस पहुंचने की यात्रा को भी दिखाया गया है। बारबाडोस में ही भारतीय टीम को अपना सुपर 8 का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला 20 जून को खेला जाना है।

Quick Links

Edited by SAURAV KUMAR
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications