T20 World Cup के लिए भारतीय टीम की जर्सी की तस्वीर हुई लीक, सोशल मीडिया पर जमकर हुई हलचल

भारतीय टीम की जर्सी की तस्वीर हुई लीक (Photo Courtesy: Twitter)
भारतीय टीम की जर्सी की तस्वीर हुई लीक (Photo Courtesy: Twitter)

tIndian Team T20 World Cup jersey leak: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) जैसे-जैसे अपने अंतिम छोर पर पहुंच रहा है। फैंस के मन में टी20 वर्ल्ड कप के आगाज को लेकर रोमांच बढ़ता जा रहा है। वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम के ऐलान के बाद जल्द ही भारतीय टीम की जर्सी भी लॉन्च कर दी जाएगी। हालांकि लॉन्चिंग से पहले भारतीय टीम की जर्सी की तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है।

सोशल मीडिया पर भारत की जर्सी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें नीला और भगवा रंग नजर आ रहा है। वायरल तस्वीर में जर्सी के टीशर्ट के कंधों पर भगवा रंग दिख रहा है। कंधों के अलावा कॉलर पर तिरंगे के रंग की पट्टियां नजर आ रही हैं। जर्सी के आगे की तरफ नीले रंग का डिजाइन नजर आ रहा है। हालाँकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यह जर्सी ही आधिकारिक तौर पर नजर आएगी।

सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर भी भारतीय टीम की जर्सी को लेकर प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

भारत की टी20 वर्ल्ड कप जर्सी पर फैंस के रिएक्शन्स

(क्या यह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की जर्सी है?)

(बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑरेंज जर्सी का चयन किया है। रोहित शर्मा इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने भगवा जर्सी में शतक लगाया है। हिंदू शेर रोहित शर्मा भगवा सनातन 11 को वर्ल्ड कप में लीड करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।)

(भारत की टी20 वर्ल्ड कप की जर्सी।)

(भारत की नई जर्सी काफी बड़ी भारी है इसलिए इसके लिए चॉपर और ट्रक का इस्तेमाल किया जा रहा है।)

(भाई कोई नई जर्सी नहीं आने वाली ये बीसीसीआई पैसा सिर्फ आईपीएल पे लगाता है इन्हें भारतीय टीम में अच्छा निवेश करने से कोई मतलब नहीं है। कामना है कि इस बार जय शाह चुनाव हार जाए और हमें अच्छा नया चीफ मिले।)

टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज।

ट्रैवेलिंग रिजर्व - शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now