IND vs IRE: भारतीय तेज गेंदबाजों ने बरपाया कहर, आयरलैंड के बल्लेबाजों का किया बुरा हाल; पूरी टीम 100 के अंदर ढेर 

भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज धराशाई हो गए
भारतीय गेंदबाजों के सामने आयरलैंड के बल्लेबाज धराशाई हो गए

India vs Ireland: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आठवां मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच हो रहा है। पहले खेलते हुए आयरलैंड का बल्लेबाजी प्रदर्शन ख़राब रहा और पूरी टीम 16 ओवर में 96 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई और भारत को जीत के लिए 97 का लक्ष्य मिला है। भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक पाया और इसी वजह से टीम मामूली स्कोर पर सिमट गई।

अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में बरपाया कहर

भारत ने टॉस जीतकर पहले आयरलैंड को बल्लेबाजी का मौका दिया और गेंदबाजों ने इसका पूरा फायदा उठाया। आयरलैंड की शुरुआत ख़राब रही और अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ही ओवर में दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। कप्तान पॉल स्टर्लिंग 6 गेंद में 2 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, उनके जोड़ीदार एंड्रू बैलबर्नी 10 गेंद में 5 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर बोल्ड हुए। इस तरह आयरिश टीम ने पावरप्ले में 26/2 का स्कोर बनाया।

भारतीय तेज गेंदबाजों के आगे आयरलैंड की पारी लड़खड़ाई

पावरप्ले के बाद भी आयरलैंड के बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन जारी रहा और 50 रन के अंदर ही 7 विकेट गंवा दिए। सातवें ओवर में लोरकान टकर 10 रन बनाकर हार्दिक पांड्या का शिकार बने। हैरी टेक्टर 4 और कर्टिस कैम्फर 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं, जॉर्ज डॉकरेल और मार्क अडेयर ने 3-3 रन बनाए।

आयरलैंड 100 के अंदर ढेर

बैरी मैक्कार्थी को खाता भी खोलने का मौका नहीं मिला और वह अक्षर पटेल का टी20 इंटरनेशनल में 50वां शिकार बने। जोशुआ लिटिल ने 13 गेंद में 14 रन की पारी खेली और नौवें विकेट के रूप में 15वें ओवर में 77 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।

ऐसा लग रहा था कि आयरलैंड मामूली स्कोर पर ही सिमट जाएगी लेकिन गैरेथ डेलानी ने कुछ शानदार शॉट खेले और स्कोर को 95 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। डेलानी 14 गेंद में 26 रन बनाकर फ्री हिट पर रन आउट हुए। वहीं, बेन व्हाइट 2 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को दो-दो विकेट मिले।

Quick Links

App download animated image Get the free App now