Who is Aaron Johnson: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा को अब तक सिर्फ एक ही मैच में जीत मिली है। हालांकि, उनका बड़ी टीमों के खिलाफ जीत हासिल करने का सपना अब तक अधूरा है। पाकिस्तान के खिलाफ न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन सलामी बल्लेबाज आरोन जॉनसन ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए 44 गेंदों में 52 रन की शानदार पारी खेली।
आरोन जॉनसन के अर्धशतक की बदौलत ही कनाडा ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए, लेकिन पाकिस्तान ने 7 विकेट शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, इस मुकाबले में जॉनसन न्यूयॉर्क की पिच पर अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कनाडा के इस धाकड़ खिलाड़ी से जुड़े 5 रोचक तथ्य आपको बताने जा रहे हैं।
आरोन जॉनसन से जुड़े 5 रोचक तथ्य
1. जमैका की फर्स्ट क्लास टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी बनाई थी जगह
जमैका में जन्मे आरोन जॉनसन बचपन में अपने चचेरे भाइयों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। उन्होंने क्लब लेवल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना नाम बनाया जिसके चलते उन्हें जमैका की फर्स्ट क्लास टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में जगह मिल गई। हालांकि, वह जमैका की ओर से कभी खेल ना सके, क्योंकि टीम में पहले से ही कई शानदार ओपनर मौजूद थे।
2. वेस्टइंडीज में सीमित अवसरों के बाद 2019 में कनाडा में गए
वेस्टइंडीज में सीमित अवसरों के बाद आरोन जॉनसन ने कनाडा जाकर क्रिकेट खेलने का फैसला किया। इसी बीच, उन्होंने केयानो कॉलेज से स्कॉलरशिप भी प्राप्त कर ली और फिर साढ़े तीन साल बाद कनाडा की नागरिकता भी हासिल कर ली। बता दें कि, कनाडा की नागरिकता प्राप्त करने से पहले जॉनसन मिडलसेक्स लीग में शेफर्ड बुश क्रिकेट क्लब और कनाडा क्लब क्रिकेट में ब्रिटिश कोलंबिया टीम के लिए भी खेलते थे।
3. एक से ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले कनाडाई बल्लेबाज
कनाडा की नागरिकता मिलने के बाद आरोन जॉनसन ने 2022 में बहरीन के खिलाफ़ डेजर्ट कप में अपना टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया। इसके दो मैचों बाद ही उन्होंने ओमान के खिलाफ 69 गेंदों पर 9 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 109* रन की शानदार शतकीय पारी खेली। इसके बाद, उन्होंने 2023 में अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक पनामा के खिलाफ लगाया। जॉनसन ने उस मैच में 59 गेंदों पर 121* रन बनाए थे।
4. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा को क्वालीफाई कराने में जॉनसन ने निभाई थी अहम भूमिका
आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 (अमेरिका क्वालीफायर) में आरोन जॉनसन ने कनाडा के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह इस टूर्नामेंट में टीम के सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में भी उभरे थे।
5. कॉलिन डी ग्रैंडहोम से अच्छे संबंध
आरोन जॉनसन के न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम से अच्छे संबंध हैं। दरअसल, जॉनसन ने ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 में ब्रैम्पटन वॉल्वस के लिए खेला था। इस दौरान उन्होंने डी ग्रैंडहोम के साथ काफी समय बिताया था और दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।