T20 World Cup के बीच टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों की अचानक होगी भारत वापसी, बड़ी वजह आई सामने

भारत ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है
भारत ने सुपर 8 में अपनी जगह पक्की कर ली है

Shubman Gill and Avesh Khan set to return home: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Men's T20 World Cup 2024) में भारत का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है और टीम ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है और न्यूयॉर्क में खेले गए अपने पहले तीन ग्रुप मैच जीतकर सुपर 8 में जगह पक्की कर ली है। अब टीम इंडिया को अपना चौथा और आखिरी ग्रुप मुकाबला 15 जून को कनाडा के खिलाफ फ्लोरिडा में खेलना है। वहीं, इस मुकाबले से पहले बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है और जानकारी मिल रही है कि टीम के साथ ट्रैवलिंग रिज़र्व के रूप में शामिल बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज आवेश खान की अंतिम ग्रुप मुकाबले के बाद भारत वापसी हो जाएगी।

शुभमन गिल और आवेश खान की बीच टूर्नामेंट होगी घर वापसी

ये दोनों खिलाड़ी बुधवार को टीम के साथ फ्लोरिडा पहुंच गए लेकिन सुपर 8 के मुकाबलों के लिए अब वेस्टइंडीज नहीं जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिल और आवेश को रिलीज करने का फैसला मूल योजना का हिस्सा नहीं था और यह फैसला टीम प्रबंधन ने देर से लिया था। गिल और आवेश के अलावा रिंकू सिंह और खलील अहमद अन्य रिज़र्व खिलाड़ी हैं लेकिन दोनों टीम के साथ बने रहेंगे।

एक सोर्स ने बताया, "यह भारतीय टीम प्रबंधन का फैसला है। शुरुआती योजना के अनुसार गिल और आवेश दोनों को पूरे टूर्नामेंट के लिए यात्रा करनी थी लेकिन अब प्रबंधन ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया है।"

हालांकि, अगर कोई नियमित खिलाड़ी 14 जून को निर्धारित अभ्यास या फिर मैच के दौरान चोटिल हो जाता है तो फिर इन दोनों खिलाड़ियों को वहीं रुकने को कहा जा सकता है। लेकिन इसकी संभावना बहुत कम है क्योंकि फ्लोरिडा में मौजूदा खराब मौसम वर्ल्ड कप के कार्यक्रम को बाधित कर सकता है। टीम में ओपनिंग के विकल्प के लिए पहले से ही यशस्वी जायसवाल मौजूद हैं। वहीं, संजू सैमसन भी बेंच पर हैं। ऐसे में गिल को स्क्वाड में मौका मिलने की संभावना कम ही थी। दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी और इसी वजह से अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में आवेश खान की जरूरत शायद ना पड़े।

गौरतलब हो कि भारत ने न्यूयॉर्क की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में अच्छा खेल दिखाकर सुपर 8 में जगह बना ली है और दूसरे चरण में उसका सामना कुछ जबरदस्त टीमों से होगा। ऐसे में टीम इंडिया को कोई भी कसर नहीं छोड़नी होगी।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now