Mohammed Siraj was Welcomed by huge fans in Hyderabad: टीम इंडिया (Team India) के टी20 चैंपियन बनने का जश्न मानो खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। 4 जुलाई को भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चमचमाती ट्रॉफी को लेकर बारबाडोस से अपने वतन वापस लौटी। इसके बाद से खिलाड़ी जहां भी जा रहे हैं, वहां पहले से ही फैंस उनका स्वागत करने के लिए मौजूद रहते हैं। टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी शुक्रवार को अपने होम टाउन हैदराबाद लौटे और उनके स्वागत के लिए दर्शकों का हुजूम वहां नजर आया। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
टी20 वर्ल्ड कप में फीका रहा था मोहम्मद सिराज का प्रदर्शन
मोहम्मद सिराज भी भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम का हिस्सा रहे थे। हालांकि, टूर्नामेंट में उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला। 30 वर्षीय गेंदबाज ने 3 मुकाबले खेले थे, जिसमें उन्हें सिर्फ एक सफलता मिली थी। इसके बाद चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने प्लेइंग XI में रिप्लेस कर दिया था।
चैंपियन बनने के बाद हैदरबाद लौटने पर सिराज का किसी फ़िल्मी स्टार की तरह स्वागत हुआ। फैंस उन्हें देखकर जोर-जोर से सिराज-सिराज चिल्लाते नजर आए और उनके वीडियो-तस्वीरें क्लिक करने में जुट गए। दर्शकों के इस प्यार भरे स्वागत को देखकर सिराज भी कार में खड़े में काफी खुश नजर आए।
आप भी देखें यह वीडियो:
बता दें कि वतन लौटने के बाद टीम इंडिया सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंची थी। जहां सभी खिलाड़ियों को पीएम से चैंपियन बनने की बधाई मिली थी। इसके बाद टीम इंडिया मुंबई में विक्ट्री परेड में हिस्सा लेने के लिए पहुंची। वानखेड़े स्टेडियम में हुए भव्य कार्यक्रम से पहले टीम नरीमन पॉइंट से ओपन बस पर सवार होकर वहां तक गई थी।
रास्ते में लाखों की संख्या में फैंस खिलाड़ियों का दीदार करने का इंतजार कर रहे थे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह समेत टीम के सभी खिलाड़ियों ने जश्न मनाते हुए मौजूद सभी फैंस को खूब एंटरटेन किया। इसके बाद स्टेडियम में भी भारतीय खिलाड़ी नाचते हुए नजर आए थे। वहीं, सेलिब्रेशन के बाद चैंपियन टीम का सम्मान भी हुआ था।