United States vs Canada, 1st Match Preview: टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का बिगुल बज चुका है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला मेजबान यूएसए और कनाडा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से होगी। यह मुकाबला ग्रैंड परेरा स्टेडियम, डलास में खेला जायेगा। अमेरिका में आज से टी20 वर्ल्ड कप 2024 की आधिकारिक शुरुआत हो जाएगी। भारतीय समयानुसार टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला कल सुबह 6 बजे प्रसारित किया जायेगा। यूएसए और कनाडा पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही है। ग्रुप ए के इस मैच में जोरदार टक्कर होने वाली है।
यूएसए और कनाडा के बीच पहला टी20 मैच साल 2019 में खेला गया, जहाँ कनाडा ने जीत हासिल की और उसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला भी कनाडा ने उसी साल जीता लेकिन 5 साल के अन्तराल में कनाडा एक भी टी20 जीत यूएसए के खिलाफ नहीं जीत पाई है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 मुकाबले खेले गए है जिसमें 5 में अमेरिका ने जीत हासिल की है, तो 2 में कनाडा को जीत मिली है। 1 मैच दोनों टीमों के बीच टाई रहा जिसे अमेरिका ने अपने नाम किया जबकि 1 मैच रद्द हो गया।
संभावित एकादश
USA
स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल, आरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, जेस्सी सिंह।
CANADA
आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, रय्यानखां पठान, निकोलस किरटन, परगट सिंह, श्रेयस मोव्वा, दिलप्रीत बाजवा, साद बिन जफर (कप्तान), दिलोन हेलिगर, कलीम साना, जुनैद सिद्दीकी,
पिच और मौसम की जानकारी
मेजर लीग क्रिकेट के पिछले सीजन में ग्रैंड परेरा ग्राउंड पर 12 मुकाबले खेले गए, जहाँ पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 8 में जीत प्राप्त की। इस मैदान का औसतन स्कोर 167 का रहा है। इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलने के लिए मदद है। टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में बारिश की मार देखने को मिल सकती है। मौसम विभाग अनुसार बारिश के आसार 40 प्रतिशत है।
मैच का सीधा प्रसारण
भारतीय समय अनुसार मैच का टॉस सुबह 5:30 बजे होगा। मुकाबला सुबह 6:00 बजे पर शुरू हो जाएगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। डिजिटल में यह मुकाबला हॉटस्टार एप और वेबसाईट पर लाइव देखा जा सकेगा।