T20 World Cup 2024 Prize Money : आईपीएल 2024 का समापन हो गया है और अब बारी टी20 क्रिकेट के सबसे बड़े कार्निवल यानि टी20 वर्ल्ड कप की है। दुनिया भर की कई टीमें टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना पूरा जोर लगाएंगी। इस दौरान हमें एक बार फिर से कई सारे दिग्गज खिलाड़ी खेलते हुए दिखेंगे। वहीं अगर हम प्राइज मनी की बात करें तो आईपीएल की तुलना में टी20 वर्ल्ड कप की प्राइज मनी काफी कम है।
आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स चैंपियन बनी और इसी वजह से उन्हें सबसे ज्यादा 20 करोड़ रुपए मिले। जबकि दूसरे नंबर पर रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 12.5 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर मिले। विजेता और रनर-अप टीम के अलावा तीसरे और चौथे नंबर पर रहने वाली राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी को अच्छे - खासे पैसे मिले। दोनों ही टीमों को 7-7 करोड़ रुपए ईनाम के तौर पर मिले।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्राइज मनी इस प्रकार थी
इसकी तुलना में अगर हम टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां पर ईनामी राशि ज्यादा नहीं है। टी20 वर्ल्ड कप 2022 का टाइटल जीतने वाली इंग्लैंड टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी 13 करोड़ 30 लाख रुपए मिले थे। जबकि उप विजेता पाकिस्तान टीम को 6.65 करोड़ रुपए मिले थे। टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कुल प्राइज मनी 5.6 मिलियन डॉलर यानी भारतीय रुपये में तकरीबन 46 करोड़ 56 लाख रुपए थी। टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को करीब 3.32 करोड़ रुपए मिले थे। जबकि सुपर-12 में हारने वाली टीमों को 58 लाख रुपए मिले थे। कुछ ऐसी ही प्राइज मनी 2024 के संस्करण में भी रहने की उम्मीद है।
आपको बता दें कि आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है और इसी वजह से यहां की जो ईनामी राशि होती है वो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा होती है। पैसों के मामले में कोई दूसरी टीम आईपीएल के आस-पास भी नहीं है। इसी वजह से जब भी कोई फ्रेंचाइजी आईपीएल का फाइनल जीतती है तो उसके ऊपर पैसों की बरसात होती है।
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है और सभी टीमें अभी से इसकी तैयारियों में जुटी हुई हैं। भारतीय टीम भी पूरी तरह से तैयार है।