India vs Ireland confusion during toss: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच न्यूयॉर्क के नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और आयरलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टॉस के दौरान एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई और टॉस का विजेता कौन बना, इसको लेकर रेफरी भी कन्फ्यूज नजर आए। हालांकि, बाद में भारत को टॉस का विजेता घोषित किया गया।दरअसल, टॉस के दौरान होस्ट रवि शास्त्री के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग नजर आए। इस दौरान मैच रेफरी डेविड बून भी मौजूद थे। रोहित ने टॉस के लिए सिक्का उछाला और जब जमीन पर गिरा तो रेफरी ने पहले आयरलैंड के कप्तान की तरफ विजेता होने का इशारा किया लेकिन बाद में भारत को विजेता बताया।आप भी देखें वीडियो:आपको बता दें कि टॉस जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उन्होंने जानकारी दी कि आज के मैच में संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं। वह चौथे खिलाड़ी का नाम भूल गए थे और बाद में पता चला कि युजवेंद्र चहल को भी प्लेइंग XI में जगह नहीं दी गई है।टॉस जीतने के बाद रोहित ने क्या कहा?रोहित ने कहा कि तैयारियां ठीक ठाक हैं। इन नई परिस्थितियों में खुद को संभाल रहे हैं। चुनौतीपूर्ण रहा है लेकिन हम सभी पेशेवर हैं। बांग्लादेश के खिलाफ हम इसी तरह की पिच पर खेले और जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। मुझे पता है कि यह उससे थोड़ा अलग होगा जिसका हम उपयोग कर रहे हैं। परिस्थितियों के बारे में बहुत अधिक सुनिश्चित नहीं है, इसलिए सोचा कि सामने एक लक्ष्य अच्छा होगा।आज के मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XIभारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंहआयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), एंड्रू बैलबर्नी, लोरकान टकर, हैरी टेक्टर, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडेयर , बैरी मैक्कार्थी, जोशुआ लिटिल, बेन व्हाइटगौरतलब हो कि भारत का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला सही रहा और आयरलैंड की पूरी टीम 16 ओवर में सिर्फ 96 का स्कोर बनाकर ऑलआउट हो गई।