Surykumar Yadav dropped catch by Saurabh Netravalkar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आज 25वां मैच न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यूएसए बनाम भारत खेला जा रहा है। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110/8 का स्कोर खड़ा किया है। जवाबी पारी में टीम इंडिया की शुरुआत काफी खराब रही। 3 विकेट जल्दी गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने शिवम दुबे के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। हालांकि, 13वें ओवर में सूर्या का एक कैच छूटा, जिस पर उनकी पत्नी देविशा शेट्टी का रिएक्शन देखने लायक था।
सूर्यकुमार यादव का कैच छूटने पर हंसती हुई नजर आईं देविशा शेट्टी
यूएसए की ओर से 13वां ओवर शैडली वैन शैल्कविक ने किया। इस ओवर की चौथी गेंद ऑफ स्टंप के बाहर थी, जिसे सूर्या ने कवर से ऊपर मारने के लिए बल्ला जोर से घुमाया। लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेकर स्क्वायर के पीछे हवा में गई। दूसरी तरफ शॉर्ट थर्ड मैन से सौरभ नेत्रवलकर ने तेज दौड़ लगाई और गेंद को लपकने का प्रयास किया, लेकिन गेंद उनके हाथों से छिटक गई और सूर्या को अहम मौके पर जीवनदान मिला। सूर्या के कैच छूटने के बाद स्टैंड में बैठी उनकी पत्नी देविशा शेट्टी ने राहत की सांस ली और हंसती हुई नजर आईं।
बता दें कि यूएसए को सूर्या का ये कैच छोड़ना भारी पड़ गया, क्योंकि उन्होंने इस जीवदान का फ़ायदा उठाया और 49 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए। उनकी पारी में दो चौके और दो छक्के शामिल रहे। उनके अलावा शिवम दुबे ने भी 35 गेंदों में 31* रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इन दोनों ने मैच को भारत की झोली में डाल दिया।
इस मुकाबले से पहले पिछले दो मैचों में सूर्या का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा था, जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना भी रही थी और टीम में उनकी मौजूदगी पर भी सवाल उठ रहे थे। इस मैच जिताऊ पारी से सूर्या का मनोबल जरूर बढ़ा होगा। फैंस उम्मीद करेंगे कि वह अपनी इस लय को आगे बरकरार रखेंगे।
बता दें कि टीम इंडिया ने सुपर 8 में क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि, मेन इन ब्लू को अभी ग्रुप स्टेज में एक मैच और खेलना है। 15 जून को टीम इंडिया और कनाडा के बीच टक्कर होगी। यह मैच फ्लोरिडा में खेला जाना है।