T20 World Cup के लिए भारतीय टीम को असिस्ट करने के लिए यूएई में रुके हुए खिलाड़ियों में से कुछ नाम अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने के लिए आएँगे और 4 खिलाड़ी ही यूएई में रुकेंगे। इससे पहले कुल 8 खिलाड़ियों को यूएई में रुकने के लिए कहा गया था लेकिन अब यह संख्या आधी कर दी गई है।
नेट गेंदबाज वेंकटेश अय्यर, कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, कृष्णप्पा गौतम को वापस भारत भेजने का निर्णय लिया गया है। उनके अलावा उमरान मलिक, आवेश खान, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला को यूएई में ही रोका गया है। रिलीज किये गए खिलाड़ी भारत में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलेंगे। भारतीय टीम अगले दो सप्ताह में पांच मुकाबले खेलने वाली है। ऐसे में नेट सेशन काफी कम होंगे इसलिए चार खिलाड़ियों को वापस भारत भेजने का निर्णय लिया गया है।
भारतीय टीम ने वॉर्म अप मैचों में धाकड़ खेल का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड को बड़े स्कोर के बाद भी हराने के बाद टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को भी आसानी से हरा दिया। इस हिसाब से देखा जाए तो भारतीय टीम काफी मजबूत और सॉलिड नजर आ रही है। आईपीएल का फायदा भी उन्हें मिला है और आने वाले मुख्य मैचों में भी उन्हें यूएई की पिचों पर खेलने में शायद मुश्किल नहीं होगी।
पहला मैच भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है। 24 अक्टूबर को होने वाले इस मैच को लेकर हर किसी को चर्चा या बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में यह एक बड़ा मैच कहा जा सकता है। देखना होगा कि दोनों टीमों का खेल कैसा होगा।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, दीपक चाहर और अक्षर पटेल।
नेट गेंदबाज के रूप में लिए यूएई रुकने वाले खिलाड़ी
उमरान मलिक, आवेश खान, हर्षल पटेल, लुकमान मेरिवाला।