T20 World Cup Africa Qualifier Regional Final के सातवें मुकाबले में नामीबिया ने यूगांडा के खिलाफ 18 गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दर्ज की। पहले खेलते हुए यूगांडा ने 19.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये, जिसके जवाब में नामीबिया ने 17 ओवर में ही 116/4 का स्कोर बनाकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की। नामीबिया के डेविड वीजे (4/17) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
नामीबिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और उनका फैसला सही रहा। यूगांडा ने शुरूआती 10 ओवरों के अंदर ही 57 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा दिए। आउट होने वाले बल्लेबाजों में रौनक पटेल ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाये। शेष बल्लेबाजों में रियाज़त अली शाह और बिलाल हसन ने 17-17 रनों का योगदान दिया। वहीं दिनेश नकरनी और कप्तान ब्रायन मसाबा ने 12-12 रन बनाये। इस तरह टीम बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और आखिरी ओवर में दो गेंद शेष रहते ऑलआउट हो गई। नामीबिया की तरफ से डेविड वीजे ने चार, कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और टी लुंगामेनी ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में नामीबिया की शुरुआत अच्छी रही। माइकल वैन लिंगेन और निकोलस डेविन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। लिंगेन 17 गेंदों में 23 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। अगली गेंद पर जेपी कोटजे भी चलते बने और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। डेविन भी 23 रन बनाकर आउट हो गए। यान फ्राईलिंक (30) के साथ मिलकर कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (35*) ने स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और फिर जेजे स्मिट (1) के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी।
आपको बता दें कि आज नाइजीरिया और रवांडा के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट का छठा मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया और दोनों टीमों को 1-1 अंक से संतोष करना पड़ा।
25 नवंबर को टूर्नामेंट के आठवें मैच में केन्या का सामना तंज़ानिया से और नौवें मैच में नामीबिया का सामना रवांडा से होगा।