T20 World Cup Africa Qualifier Regional Final में 25 नवंबर को दो मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के आठवें मुकाबले में केन्या ने तंज़ानिया को 50 रनों से हराया और लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं नौवें मुकाबले में नामीबिया ने रवांडा को DLS की मदद से 68 रनों से मात दी और जीत की हैट्रिक लगाई। आज खेले गए मुकाबलों के बाद, नामीबिया तीन मैचों में 6 अंक लेकर पहले और केन्या भी तीन मैचों में 6 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है।
आज के पहले मुकाबले में केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 182/3 का स्कोर बनाया। टीम की तरफ से कोलिन्स ओबुया ने सबसे ज्यादा रन बनाये और 54 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और छह छक्के शामिल रहे। पुष्कर शर्मा ने भी 17 गेंदों में 32 रनों की तेजतर्रार नाबाद पारी खेली। तंज़ानिया के संजयकुमार ठाकुर ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए तंज़ानिया ने 20 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 132 रन बनाये और उसे टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। केन्या के कोलिन्स ओबुया को शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मुकाबले में बारिश का खलल देखने को मिला और DLS के आधार पर नामीबिया विजेता बनी। पहले खेलते हुए नामीबिया ने 20 ओवर में 207/3 का विशाल स्कोर बनाया, जवाब में रवांडा ने 10 ओवर में 46/5 का स्कोर बना लिया था लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और फिर खेल आगे संभव नहीं हो पाया। नामीबिया के निकोलस डेविन ने जबरदस्त पारी खेली और उन्होंने 59 गेंदों में 80 रन बनाये। इस पारी के लिए डेविन प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
26 नवंबर को भी दो मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें पहला मैच नाइजीरिया और तंज़ानिया के बीच होगा, वहीं दूसरा मैच यूगांडा और ज़िम्बाब्वे के बीच होगा।