T20 वर्ल्ड कप क्वालीफ़ायर में नामीबिया का जबरदस्त प्रदर्शन जारी, कप्तान सिकंदर रजा की हैट्रिक से ज़िम्बाब्वे की बड़ी जीत  

(Photo Courtesy: Namibia Cricket Twitter)
(Photo Courtesy: Namibia Cricket Twitter)

T20 World Cup Africa Qualifier Regional Final में 27 नवंबर को तीन मुकाबले खेले गए। टूर्नामेंट के 12वें मुकाबले में नामीबिया ने केन्या को 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। वहीं,13वें मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने रवांडा को 144 और 14वें मुकाबले में यूगांडा ने नाइजीरिया को 9 विकेट से हराया। इन मुकाबलों के बाद अंकतालिका में नामीबिया चार मैचों में 8 अंक लेकर पहले स्थान पर कायम है। यूगांडा और केन्या 6-6 लेकर क्रमशः दूसरे और तीसरे, जबकि ज़िम्बाब्वे चार मैचों में 4 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

आज के पहले मुकाबले में केन्या ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 104/6 का स्कोर बनाया। जवाब में नामीबिया ने 15.2 ओवर में ही 4 विकेट खोकर 106 रन बनाते हुए जीत दर्ज की। नामीबिया के यान फ़्राईलिंक को 41 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। नामीबिया के लिए अगले साल टी20 वर्ल्ड कप खेलने का सपना अब सिर्फ एक जीत दूर है।

दूसरे मुकाबले में पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने जबरदस्त बल्लेबाजी प्रदर्शन किया और 20 ओवर में 215/4 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य के जवाब में रवांडा 18.4 ओवर में सिर्फ 71 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह ज़िम्बाब्वे ने रनों के लिहाज से अपनी सबसे बड़ी T20I जीत दर्ज की। वहीं टीम के कप्तान सिकंदर रजा (36 गेंद 58 और 3/3) ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने रवांडा की पारी के आखिरी तीन बल्लेबाजों को आउट कर हैट्रिक ली।

तीसरे मुकाबले में नाइजीरिया ने 19.1 ओवर में 99 का स्कोर बनाया, जिसे यूगांडा ने 17.3 ओवर में 100/1 का स्कोर बनाकर हासिल कर लिया। यूगांडा के दिनेश नकरनी को 21 रन देकर 3 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

28 नवंबर को टूर्नामेंट में सिर्फ एक मुकाबला खेला जाना है, जिसमें नामीबिया के सामने तंज़ानिया की टीम होगी। इस मुकाबले में जीत के साथ नामीबिया अगले साल खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में स्थान पक्का करना चाहेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now