T20 World Cup Africa Qualifier Regional Final में आज सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया, जिसमें नामीबिया ने तंज़ानिया को 58 रनों से हरा दिया और लगातार पांचवीं जीत के साथ अगले साल होने वाले वर्ल्ड कप में अपना स्थान पक्का किया। पहले खेलते हुए नामीबिया की टीम ने 20 ओवर में 157/6 का स्कोर बनाया, जवाब में तंज़ानिया पूरे ओवर खेलने के बावजूद 99/6 का ही स्कोर बना पाई। नामीबिया के जेजे स्मिट को (25 गेंद 40*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तंज़ानिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और नामीबिया ने बल्लेबाजी करते हुए पांचवें ओवर में 37 के स्कोर पर निकोलस डेविन का विकेट गंवाया, जो 17 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हुए। माइकल वैन लिंगेन (30) और कप्तान गेरहार्ड इरास्मस (21) ने दूसरे विकेट के लिए 40 रन जोड़े और स्कोर को 77 तक पहुँचाया। इरास्मस 11वें ओवर में अखिल अनिल का शिकार बने। 13वें ओवर में 82 के स्कोर पर लिंगेन भी चलते बने। जेजे स्मिट ने यान फ्राईलिंक (4) के साथ स्कोर को 110 तक पहुँचाया। जेन ग्रीन ने 18 रन बनाये, वहीं यान निकोल लोफ्टी-इटन ने 5 गेंदों में तेजी से नाबाद 14 रनों की पारी खेली। स्मिट ने 25 गेंदों में नाबाद 40 रन बनाये। इस तरह टीम ने पूरे ओवर खेलकर 150 के पार का स्कोर बनाया। तंज़ानिया की तरफ से अखिल अनिल और यालिन्डे नकन्या ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य के जवाब में तंज़ानिया की शुरुआत खराब रही और पहले 10 ओवरों के अंदर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए। 50 के स्कोर पर चौथा और 60 के स्कोर पर पांचवां विकेट गिरा। विकेटों का सिलसिला जारी रहा और टीम पूरे ओवर खेलने के बावजूद 100 रन भी नहीं बना पाई। अमल राजीवन ने 45 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाये। नामीबिया के लिए गेरहार्ड इरास्मस ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए।
29 नवंबर को तीन मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें नाइजीरिया का सामना ज़िम्बाब्वे से, रवांडा का सामना तंज़ानिया से और केन्या का सामना यूगांडा से होगा।