T20 World Cup Africa Qualifier Regional Final में 29 नवंबर को तीन मुकाबले हुए। टूर्नामेंट के 16वें मुकाबले में ज़िम्बाब्वे ने नाइजीरिया को 6 विकेट से हराया, 17वें मुकाबले में तंज़ानिया ने रवांडा को 51 रनों से और 18वें मुकाबले में यूगांडा ने केन्या को 33 रनों से मात दी।
इन मुकाबलों के बाद अंकतालिका में यूगांडा चार जीत के साथ 8 अंक लेकर दूसरे, ज़िम्बाब्वे तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर तीसरे और केन्या भी तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर चौथे स्थान पर काबिज है।
आज के पहले मुकाबले में नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 110/8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 14 ओवर में ही 111/4 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की। ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा को 37 गेंदों में 65 रन बनाने और 13 रन देकर 2 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में तंज़ानिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 153/8 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में रवांडा पूरे ओवर खेलकर 102/7 का ही स्कोर बना सकी। तंज़ानिया के सलूम जुम्बे (46 गेंद 76* और 1/25) को ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच बने।
तीसरे मैच में यूगांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में केन्या एक ओवर शेष रहते ही 129 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। यूगांडा के साइमन सेसाज़ी को 50 गेंदों में 60 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
30 नवंबर को टूर्नामेंट के आखिरी तीन मुकाबले खेल जायेंगे। पहला मुकाबला केन्या और ज़िम्बाब्वे के बीच होगा, जिसमें दोनों टीमों का प्रयास बड़ी जीत का होगा, साथ ही दिन के दूसरे मुकाबले में रवांडा के खिलाफ यूगांडा के मैच के नतीजे पर भी निर्भर रहना होगा। तीसरे मुकाबले में नामीबिया और नाइजीरिया का आमना-सामना होना है।