T20 World Cup Africa Qualifier Regional Final की शुरुआत आज से नामीबिया में हुई और पहले दिन तीन मुकाबले खेले गए। केन्या ने रवांडा को 17 रनों से, यूगांडा ने तंज़ानिया को 8 विकेट से और नामीबिया ने ज़िम्बाब्वे को 7 विकेट से हराया। तीनों ही मुकाबले विंडहोक में खेले गए।
पहले मैच में केन्या ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154/2 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में रवांडा पूरे ओवर खेलने के बावजूद 137/4 का ही स्कोर बना पाई। केन्या के इरफ़ान करीम को बल्लेबाजी में 43 गेंदों में नाबाद 63 रन बनाने और फील्डिंग में दो कैच लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
दूसरे मैच में तंज़ानिया के खिलाफ यूगांडा ने 28 गेंद शेष रहते 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए तंज़ानिया की टीम ने 20 ओवर में 99/7 का स्कोर बनाया, जवाब में यूगांडा ने 15.2 ओवर में ही 105/2 का स्कोर बनाकर जीत हासिल कर ली। यूगांडा के रियाज़त अली शाह (27 गेंद 47* और 2/14) को ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
तीसरे मैच में नामीबिया ने ज़िम्बाब्वे को 32 गेंद शेष रहते 7 विकेट से मात दी और टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की। पहले खेलते हुए ज़िम्बाब्वे ने क्रेग एर्विन के 36 रनों की मदद से 20 ओवर में 132/8 का स्कोर बनाया, जवाब में नामीबिया ने 14.4 ओवर में ही 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। नामीबिया के निकोलस डेविन को 45 गेंदों में 89 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
23 नवंबर को दो मुकाबले खेले जायेंगे। टूर्नामेंट का चौथा मैच केन्या और नाइजीरिया के बीच खेला जायेगा। वहीं पांचवां मैच तंज़ानिया और ज़िम्बाब्वे के बीच होगा।
आपको बता दें कि इस क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट के माध्यम से अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए 20 टीमों में से जो दो स्थान बचे हैं, उनका निर्णय होगा। टॉप 2 टीम को अगले साल वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा।