T20 वर्ल्ड कप में पहली बार खेलेगी प्रमुख टीम, क्वालीफ़ायर टूर्नामेंट के आखिरी मैच में हुआ फैसला 

Canada Cricket Team - T20 World Cup
Canada Cricket Team - T20 World Cup

ICC Men's T20 World Cup Americas Qualifier का आयोजन 30 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक बरमूडा में किया गया। कनाडा ने आखिरी मैच में मेजबान बरमूडा को हराया और अगले साल वेस्टइंडीज और यूएसए में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर गई। कनाडा और बरमूडा ने 6 मैचों में 4-4 जीत हासिल की लेकिन कनाडा ने बेहतर नेट रन रेट के आधार पर बरमूडा को पीछे छोड़ा।

टूर्नामेंट में 12 मैच खेले गये, जिसमें सभी टीमों ने एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 मैच खेले। कनाडा की टीम पहले और बरमूडा की टीम दूसरे स्थान पर रही, वहीं केमन आइलैंड्स ने 6 मैचों में एक जीत के साथ तीसरा और पनामा ने 6 मैचों में बिना किसी जीत के चौथा स्थान हासिल किया।

कनाडा ने केमन आइलैंड्स को 108 रन और 166 रन के बड़े अंतर से हराया, वहीं पनामा के खिलाफ उन्होंने 163 रनों से जबरदस्त जीत हासिल की और एक मैच तूफ़ान की वजह से रद्द हुआ। बरमूडा के खिलाफ पहले मैच में 86 रनों की हार के बाद आखिरी मैच में कनाडा ने बरमूडा को 39 रनों से हराकर वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया।

बरमूडा ने एक मैच में कनाडा को हराने के अलावा पनामा को 7 विकेट एवं 5 विकेट और केमन आइलैंड्स को एक मैच 53 रनों से हराया था। इसके अलावा केमन आइलैंड्स के खिलाफ बरमूडा का एक मैच तूफ़ान के कारण रद्द हुआ था। केमन आइलैंड्स ने एक मैच में पनामा को 7 विकेट से हराया था, वहीं दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

बरमूडा के कमाउ लेवरॉक को सबसे ज्यादा 213 रन बनाने के अलावा दो विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। गेंदबाजी में कनाडा के कलीम साना ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए।

T20 World Cup 2024 में कुल मिलाकर 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से अब 16 टीमों का फैसला ही चुका है। बची हुई चार टीमों का फैसला एशिया रीजनल फाइनल (2) और अफ्रीका रीजनल फाइनल (2) से होगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now