टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान (Pakistan) को अपने पहले मैच में पटखनी देने के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय सिडनी में मौजूद है। जहाँ कल भारत और नीदरलैंड्स (IND vs NED) के बीच अहम मुकाबला खेला जायेगा। लेकिन उससे पहले अभ्यास सत्र के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने ख़राब खाने की व्यवस्था को लेकर अपनी शिकायत दर्ज की है। भारतीय टीम का वैकल्पिक प्रैक्टिस सेशन हुआ, जिसमें ज्यादातर तेज गेंदबाज शामिल नहीं हुए थे। इस बीच खबर यह आई कि इस अभ्यास के बाद भारतीय खिलाड़ियों को गर्म खाना नहीं मिला, जिससे वह नाखुश दिखे थे। इस ख़राब व्यवस्था को लेकर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
भारत के पूर्व कप्तान रहे सौरव गांगुली ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'भारतीय क्रिकेट बोर्ड इस समस्या से निपट लेगा।'
आपको बता दें कि टीम इंडिया को अभ्यास के बाद सिर्फ सैंडविच दिया गया। बीसीसीआई ने आईसीसी से कहा है कि सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद जो खाना दिया गया वह ठंडा था और अच्छा नहीं था। टीम इंडिया अभ्यास सत्र में शामिल नहीं हुई क्योंकि उन्हें ब्लैकटाउन सिडनी के पास में एक अभ्यास स्थल की पेशकश की गई थी। उन्होंने मना कर दिया क्योंकि स्थल टीम के होटल से उचित रूप से 45 मिनट की दूरी पर था।
वीरेंदर सहवाग ने भी ख़राब खाने की व्यवस्था पर कसा तंज
वीरेंदर सहवाग ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि वे दिन गए जब कोई सोचता था कि पश्चिमी देश अच्छी हॉस्पिटैलिटी प्रदान करते हैं। जब उच्चतम मानकों से हॉस्पिटैलिटी प्रदान करने की बात आती है तो भारत अधिकांश पश्चिमी देशों से बहुत आगे है। दरअसल, सहवाग ने भारत की व्यवस्था को बाकी देशों से बेहतरीन बताते हुए तंज कसा है।