नामीबिया के खिलाफ भारतीय स्पिनरों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया लेकिन स्कोर 132 रन तक जाने से नहीं रोक पाए। पहले बैटिंग करते हुए नामीबिया की शुरुआत खराब रही लेकिन हर बल्लेबाज ने कुछ न कुछ योगदान देकर एक अच्छे टोटल तक स्कोर को पहुंचा दिया। भारत के लिए रविन्द्र जडेजा और आर अश्विन ने 3-3 विकेट हासिल किये। हालांकि मोहम्मद शमी और राहुल चाहर की गेंदों पर रन आए। भारतीय टीम की गेंदबाजी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली। कुछ लोगों ने गेंदबाजी को खराब बताया और एक तबका ऐसा था जिसने गेंदबाजों की सराहना की।
(अश्विन शुरुआती दो मैचों में भी मेरे ऑल टाइम फेवरेट थे, गेम चेंजर हैं)
(भारतीय टीम को शुरुआत के दो मैचों में वरुण चक्रवर्ती की जगह अश्विन को इस्तेमाल करना चाहिए थे, कोहली एक कप्तान के तौर पर उनका इस्तेमाल करने में फेल हुए)
(आज का मैच भारत के डाई हार्ट फैन ही देख रहे होंगे)
(नामीबिया को 132 रन पर रोकने के लिए भारतीय टीम को बधाई)
(क्या इस खराब गेंदबाजी के लिए मोहम्मद शमी की आलोचना कर सकते हैं)
(नामीबिया का निचला क्रम शमी के चेंज को आसानी से पिक कर रहा है)
(शमी के लिए अनादर नहीं लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के गेंदबाज हैं, पता नहीं क्यों खिलाया जाता है)