IND vs SCO: T20 World Cup 2021 के 37वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

भारतीय टीम का पलड़ा भारी कहा जाएगा
भारतीय टीम का पलड़ा भारी कहा जाएगा

T20 World Cup में शुक्रवार को दूसरा मैच भारत और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा और यह मुकाबला भारतीय टीम के दृष्टिकोण से काफी अहम माना जा सकता है। टीम इंडिया को बड़े अंतर से जीत दर्ज करते हुए नेट रन रेट को और ज्यादा बेहतर करना है। भारतीय टीम ने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराकर नेट रन रेट माइनस से प्लस में कर दी है लेकिन अभी काफी कुछ बाकी है।

स्कॉटलैंड की टीम ने पहले चरण में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था लेकिन सुपर 12 में उनका खेल एकदम नीचे आ गया। उनके लिए कुछ भी सही घटित नहीं हुआ है और भारत के खिलाफ मैच में भी उनका पलड़ा भारी नहीं माना जा सकता है।

भारतीय टीम को सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए इस मैच में जीत दर्ज करनी है और अंतर भी काफी रखना है। टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में लय प्राप्त की है। अब देखना है कि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में क्या अप्रोच रहती है। टीम को एक बेहतर रणनीति के अलावा एकजुट होकर प्रयास करना होगा। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों अब ठीक दिख रही है। फेवरेट की बात करें, तो भारतीय टीम का पलड़ा भारी है।

संभावित एकादश

India

विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर

Scotland

काइल कोट्जर (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, कैलम मैकलियोड, जॉर्ज मुन्से, रिची बेरिंग्टन, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वॉट, सफयान शरीफ, एलिस्डेयर इवांस, ब्रैड व्हील

पिच और मौसम की जानकारी

दुबई की पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लेना उचित रहेगा। शाम के समय मैच होने के कारण ओस का प्रभाव भी देखने को मिलेगा। 160 से ज्यादा का स्कोर बनाने पर ही चुनौती पेश की जा सकती है।

IND vs SCO मैच का सीधा प्रसारण

भारत और स्कॉटलैंडके बीच मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। इसे स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिजनी+हॉट्स्टार एप्लीकेशन पर देखा जा सकता है।

Quick Links