पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) ने टी20 वर्ल्ड कप में टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की संभावना काफी कम बताई है। हालांकि उन्होंने टीम इंडिया की बल्लेबाजी यूनिट को काफी मजबूत बताया है। इसके अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम का अहम खिलाड़ी बताते हुए कहा कि उनके बिना टीम अधूरी है।
लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बातचीत करते हुए कपिल देव ने कहा कि भविष्य में (सूर्यकुमार) यादव के प्रभावशाली खिलाड़ी होने के बारे में किसी ने कभी नहीं सोचा था, लेकिन उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से शानदार प्रदर्शन किया और दुनिया को उनके बारे में बात करने के लिए मजबूर किया। अब हम उनके बिना भारत के बारे में नहीं सोच सकते। विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल के साथ टीम में सूर्यकुमार जैसा बल्लेबाज होने से टीम अपने आप मजबूत हो जाती है।
हालांकि कपिल देव ने टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने की संभावना को काफी कम बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के सेमीफाइनल में जाने के आसार काफी कम हैं। टीम इंडिया के सेमीफाइनल में जाने के आसार महज 30 फीसदी हैं। उन्होंने कहा कि टीम को जीत दिलाने के लिए ऑल राउंडर्स की भूमिका काफी अहम होती है। हार्दिक पांड्या उस तरह के ऑल राउंडर हैं।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले अभ्यास मैच में करीबी जीत दर्ज की थी। हालांकि भारतीय टीम की गेंदबाजी प्रभावशाली नहीं रही थी। इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को दूसरा अभ्यास मैच बारिश के कारण धुल गया। इससे पहले वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने दो अभ्यास मुकाबले खेले थे।
टीम इंडिया का सुपर 12 में पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। हर किसी को इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। पिछले साल हुए वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को पराजय का सामना करना पड़ा था।