IPL के लिए टी20 वर्ल्ड को श्रीलंका शिफ्ट किया जा सकता है

बीसीसीआई आईपीएल (IPL) और टी20 वर्ल्ड कप कप लेकर असमंजस में है। बीसीसीआई ने फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी से समय माँगा है लेकिन आईपीएल के लिए यूएई को वेन्यू घोषित कर दिया है। आईसीसी को कम से कम 1 अक्टूबर को स्टेडियम को अपने कब्जे में लेना होगा, ऐसे में आईपीएल मैचों को खतरा है क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप भी भारत से यूएई शिफ्ट होने के कगार पर है।

आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच होने की संभावना है और टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 18 अक्टूबर को होना है, ऐसे में 15 दिन पहले स्टेडियम को आईसीसी अपने कब्जे में लेगी। हालांकि यूएई को अभी भी स्टैंडबाय स्थल के रूप में रखा गया है। भारत में कोरोना के केस भी कम हो रहे हैं।

आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप में टकराव होने की संभावना है। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों के लिए ओमान के मस्कट को भी वेन्यू के रूप में देखा जा रहा है लेकिन फिर भी यूएई के स्टेडियम आईसीसी को अपने हाथ में लेने होंगे। ऐसे में बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका बोर्ड से बातचीत कर रहा है। इससे आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप दोनों में टकराव नहीं होगा और श्रीलंका में में कोरोना की बेहतर स्थिति के बीच टी20 वर्ल्ड कप भी सुरक्षित आयोजित हो सकता है।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के सूत्र ने कहा है कि देखिए, इस बात से कोई इंकार नहीं है कि बीसीसीआई और अमीरात क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी भारत में कोरोना की स्थिति को देखते हुए टी20 वर्ल्ड कप को यूएई में ले जाने के लिए बात कर रहे हैं। लेकिन यहां यह भी ध्यान रखने की जरूरत है कि आईपीएल की मेजबानी का मतलब है कि वहां काफी मैच होंगे, ऐसे में विकेट भी वहां धीमे हो सकते हैं।

यूएई में टी20 वर्ल्ड कप आयोजित नहीं होने के पीछे के लिए एक तर्क यह भी हो सकता है कि वहां विकेट धीमे होंगे। पाकिस्तान सुपर लीग के बाद आईपीएल का आयोजन होने से विकेटों में काफी धीमापन आएगा। श्रीलंका में अच्छे विकेट मिलेंगे, ऐसे में यह विकल्प ज्यादा बेहतर हो सकता है।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma