भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भर ली है। वह फिलहाल वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। हालांकि, इस बात की प्रबल संभावना है कि शमी को भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल कर लिया जाएगा।
दरअसल, जसप्रीत बुमराह के चोटिल होकर वर्ल्ड कप से बाहर होने के बावजूद अब तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि बुमराह के विकल्प के तौर पर शमी को भारत के मुख्य दल में शामिल किया जाएगा। इस बारे में जल्द ही BCCI आधिकारिक घोषणा भी कर सकती है।
इस बीच शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह फ्लाइट में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखकर जानकारी दी है कि वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा कर रहे हैं।
शमी को पिछले महीने कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके चलते वह ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई घरेलू टी20 सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे। वह अब कोरोना से उबर चुके हैं। शमी आखिरी बार भारत की जर्सी से किसी टी20 मैच में पिछले साल नवंबर में खेलते हुए नजर आए थे। इसके बाद से उन्होंने कोई टी20 अंतरराष्ट्रीय नहीं खेला है। हालांकि, आईपीएल 2022 में उन्होंने गुजरात टाइटंस की ओर से गेंदबाजी में प्रभावित किया था। यही मुख्य कारण रहा कि उनके नाम पर टी20 टीम के लिए फिर से विचार किया गया।
शमी ने अब तक 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 31.55 की औसत से 18 विकेट लिए हैं। इस बीच वह काफी महंगे (इकॉनमी रेट - 9.54) साबित हुए हैं। कुल मिलाकर उन्होंने 133 टी-20 मुकाबलों में 8.28 की इकॉनमी से 156 विकेट लिए हैं।