T20 World Cup में शारजाह के मैदान पर नामीबिया ने आयरलैंड को हराकर सुपर 12 में प्रवेश करते ही इतिहास रच दिया। पहली बार सबसे छोटे प्रारूप में खेलते हुए नामीबिया ने आयरलैंड और नीदरलैंड्स जैसी टीमों को पराजित किया और सुपर 12 के लिए क्वालीफाई कर लिया। नामीबिया की टीम अब मुख्य इवेंट में खेलेगी। देखना होगा कि बड़ी टीमों के खिलाफ उनका खेल कैसा रहेगा। आयरलैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 125 रन बनाए थे। जवाब में नामीबिया ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया। इस जीत के बाद ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।
(भारतीय टीम 8 नवम्बर को नामीबिया के खिलाफ खेलेगी)
(नामीबिया ने सुपर 12 में जगह बनाई है और यह उनके क्रिकेट इतिहास के महान पलों में से एक है)
(आयरलैंड और नीदरलैंड्स को हराने के बाद नामीबिया की टीम ने ग्रुप चरण में किया प्रवेश)
(पहले टी20 वर्ल्ड कप में ही उन्होंने आयरलैंड और नीदरलैंड्स को हराकर सुपर 12 में जगह बनाई)
(उन्होंने बहुत अच्छा खेला और इस जीत के हकदार भी थे)
(बहुत अच्छा किया नामीबिया, इस तरह की कहानियां देखकर अच्छा लगता है)
(अब ग्रुप पूरे हुए हैं, श्रीलंका, स्कॉटलैंड, बांग्लादेश और नामीबिया ने सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया है)
(शारजाह में नामीबिया ने इतिहास रचा है, सुपर 12 में प्रवेश किया है)