NAM vs IRE: T20 World Cup 2021 के 11वें मैच का प्रीव्यू, मौसम, पिच की जानकारी और संभावित XI

आयरलैंड की टीम के लिए जीत अहम है  नामीबिया के लिए भी कुछ ऐसा ही है
आयरलैंड की टीम के लिए जीत अहम है नामीबिया के लिए भी कुछ ऐसा ही है

T20 World Cup में सुपर 12 की दौड़ के लिए नामीबिया और आयरलैंड के बीच शुक्रवार को डबल हेडर का पहला मैच खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है लेकिन नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत का स्वाद चखा है। श्रीलंका की टीम पहले ही सुपर 12 में जगह बना चुकी है और नीदरलैंड्स की टीम बाहर हो गई है। ऐसे में ग्रुप ए से आगे जाने वाली दूसरी टीम का फैसला शुक्रवार के मैच से हो जाएगा। नामीबिया और आयरलैंड इस मौके का लाभ उठाते हुए अपना सौ फीसदी देने का प्रयास करेंगे।

आयरलैंड के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों से रन देखने को नहीं मिले हैं। ऐसे में वे इस क्षेत्र में सुधार की उम्मीद जरुर कर रहे होंगे। हालांकि श्रीलंका के खिलाफ एंड्रू बैलबर्नी के अलावा हर बल्लेबाज फ्लॉप रहा था। दूसरी तरफ नामीबिया की टीम ने नीदरलैंड्स को हराकर जरुर अपने आत्मविश्वास में वृद्धि की होगी। उनके उत्साह में भी इजाफा हुआ होगा। पिछली जीत की लय को बरकरार रखने और टूर्नामेंट के अगले पड़ाव में जाने के लिए उन्हें आयरलैंड के खिलाफ मजबूत रणनीति बनाने के अलावा इसे मैदान पर भी बेहतर तरीके से लागू करना होगा।

संभावित एकादश

Namibia

गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), जेन ग्रीन, क्रेग विलियम्स, स्टीफन बार्ड, डेविड विसे, जेजे स्मिट, यान फ्राईलिंक, यान निकोल लोफ्टी-ईटोन, माइकल वैन लिंगेन, बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़, रुबेन ट्रम्पलमान

Ireland

एंडी बैलबर्नी (कप्तान), नील रॉक, पॉल स्टर्लिंग, केविन ओ'ब्रायन, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, सिमी सिंह, कर्टिस कैम्फर, मार्क अडेयर, जोश लिटिल, क्रेग यंग

पिच और मौसम की जानकारी

शारजाह में पिच धीमी रही है और आईपीएल के दौरान यह देखा गया था। यहाँ भी कुछ उसी तरह की पिच देखने को मिल सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 150 रन बनाने के बाद उचित लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने की जरूरत है। तेज गेंदबाज गति में मिश्रण करते हुए बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

NAM vs IRE मैच का सीधा प्रसारण

मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा और इसका सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। डिजनी-हॉटस्टार पर भी मैच का सीधा प्रसारण होगा।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma