T20 World Cup में राशिद खान से मिले रवि शास्त्री, शेयर की फोटो 

Ankit
ऑस्ट्रेलिया में राशिद से मिले रवि शास्त्री
ऑस्ट्रेलिया में राशिद से मिले रवि शास्त्री

इस समय खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत के रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कमेंट्री कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान (Rashid Khan) से मिले हैं और उन्होंने अपनी मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर भी की है।

दरअसल, आज (26 अक्टूबर) अफगानिस्तान को सुपर-12 के अपने मैच में न्यूजीलैंड से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में भिड़ना था। यह मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। वहीं इस मैच को कवर करने के लिए पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री भी मौजूद थे। ऐसे में शास्त्री ने ऐतिहासिक मैदान में राशिद से मुलाकात की। शास्त्री ने राशिद के साथ अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'एक असली अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार। एक एक्स फैक्टर खिलाड़ी और अफगानिस्तान का शेर।'

A real international superstar. An X factor by every stretch of imagination. The LION of Afghanistan - @rashidkhan_19 #ICCT20WorldCup2022 @ICC @cricketworldcup 🤝 https://t.co/n5eoOsfbVH

शास्त्री ने इस फोटो को शेयर करते हुए राशिद को भी टैग किया है, जिस पर अफगानिस्तानी दिग्गज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट किया, 'लेजेंड से मिलकर खुशी हुई।'

गेंदबाजी में शीर्ष पर पहुंचे राशिद खान

राशिद खान ने टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में फिर से शीर्ष स्थान हासिल किया है। उनके अब 702 रेटिंग अंक हो गए हैं। लेग स्पिनर ने हाल ही में विश्व कप के अपने पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने चार ओवरों में 17 रन देकर एक विकेट लिया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (699) को शिखर से हटा दिया है।

टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान को अपने पहले मैच में इंग्लैंड से शिकस्त झेलनी पड़ी है। वहीं उनका आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। अफगानिस्तान विश्व कप के ग्रुप-1 में आखिरी स्थान पर मौजूद है। उन्हें अब 28 अक्टूबर को आयरलैंड के खिलाफ अपना अगला मैच खेलना है, जो इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा उलटफेर कर चुकी है। ऐसे में राशिद की भूमिका अहम रहने वाली है।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Be the first one to comment