टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में अभ्यास मैचों के बाद अब भारतीय टीम को मुख्य मैचों में खेलना है। पहले मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वर्ल्ड कप में कप्तानी करने को लेकर अहम बयान दिया है। बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह पहला वर्ल्ड कप है।
बीसीसीआई से बातचीत में रोहित शर्मा ने कहा कि बतौर कप्तान यह मेरा पहला वर्ल्ड कप होगा। मैं इसे लेकर काफी उत्साहित हूं। साथ ही यह हमें यहां आने और वास्तव में कुछ खास करने का एक शानदार मौका देता है। जब भी आप वर्ल्ड कप के लिए आते हैं तो बहुत अच्छा अहसास होता है। लड़के काफी उत्साहित हैं। पर्थ में हमारी तैयारी बहुत अच्छी थी।
भारतीय कप्तान ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप तो वर्ल्ड कप है, यह एक बड़ा इवेंट है। हमने इसके बारे में बहुत अधिक बात न करने का निरंतर अभ्यास किया है क्योंकि वर्तमान में रहना और उस विशेष दिन पर आपको क्या करना है, इस बारे में सोचना महत्वपूर्ण है। यह हमें अनुमति देगा और गेम के दिन हम जो करना चाहते हैं उसे निष्पादित करने में हमारी मदद होगी।
ऑस्ट्रेलिया की टीम को लेकर रोहित ने कहा कि हमने उनके खिलाफ घर में जीत हासिल की है लेकिन यहाँ वे एक अलग चुनौती देंगे। हमारे लिए ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में अभ्यस्त होना जरूरी है। कुछ लोग पहले ऑस्ट्रेलिया नहीं आए हैं इसलिए हम यहाँ जल्दी आए ताकि परिस्थितियों से तालमेल हो पाए। टीम के रूप में सभी काफी उत्साहित हैं।
गौरतलब है कि भारतीय टीम का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ होना है। यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाना है। पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पराजय का सामना करना पड़ा था।