रोहित शर्मा टीम की जीत के बाद भी नाखुश, खुद बताया कारण

India v Netherlands - ICC Men
India v Netherlands - ICC Men's T20 World Cup

भारतीय टीम (Indian Team) की टी20 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत शानदार रही है। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 2 अंक हासिल करते हुए तालिका में टॉप स्थान अर्जित किया है। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जीत को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं अपने अर्धशतक से खुश नहीं हूँ।

रोहित शर्मा ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं क्योंकि पिछली शानदार जीत के बाद कुछ समय मिला। जैसे ही वह मैच समाप्त हुआ, हम सिडनी में आकर फिर से एक साथ हो गए। हमारा ध्यान इस गेम पर था क्योंकि इससे हमें वो दो अहम अंक लेने थे। मुझे लगता है कि यह एक क्लिनिकल जीत थी।

भारतीय कप्तान ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने (नीदरलैंड्स) सुपर 12 के लिए क्वालीफाई किया है, उसका श्रेय उन्हें जाता है। हालांकि हमने हमेशा यह देखा कि हम अपने साथ क्या कर सकते हैं, सामने वाली टीम की परवाह नहीं करते। ईमानदारी से कहूँ तो यह लगभग पूर्ण जीत थी। हां, हमने शुरुआत में थोड़ा धीमा खेला लेकिन मेरे और विराट के बीच यही बातचीत थी, हमें बड़े शॉट खेलने के लिए पिच पर इंतजार करना पड़ा। रन आना अहम है लेकिन मैं अपनी फिफ्टी से खुश नहीं हूँ। अंततः आत्मविश्वास को ऊपर लेकर जाना अहम है।

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 179 रनों का बड़ा स्कोर हासिल किया। रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने अर्धशतकीय पारियां खेली। जवाबी पारी में खेलते हुए नीदरलैंड्स की बैटिंग फ्लॉप रही। नीदरलैंड्स ने 9 विकेट पर 123 रनों का स्कोर हासिल किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now