भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पाकिस्तानी टीम को काफी बेहतरीन बताया है और कहा है कि इस मुकाबले में दबाव तो रहेगा। रोहित शर्मा के मुताबिक प्रेशर दोनों ही टीमों के ऊपर रहता है और जो भी टीम उस दिन ज्यादा अच्छा खेलती है वही जीत हासिल करती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाएगा। इस बार इंडियन टीम चाहेगी कि जीत हासिल की जाए। पाकिस्तान ने पिछली बार भारतीय टीम को 10 विकेटों से बुरी तरह टी20 वर्ल्ड कप में हरा दिया था। भारतीय टीम चाहेगी कि उस हार का बदला लिया जाए और इस बार जीत हासिल की जाए। हालांकि टीम इंडिया के लिए ये उतना आसान नहीं रहने वाला है। पाकिस्तानी टीम भी काफी फॉर्म में है।
खुद कप्तान रोहित शर्मा भी मानते हैं कि पाकिस्तान की ये टीम काफी चैलेंजिंग है। प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं प्रेशर शब्द का प्रयोग नहीं करना चाहता हूं लेकिन ये रहता है। ये कभी चेंज नहीं होने वाला है। मैं इसे एक चैलेंज के तौर पर लेना चाहूंगा। ये पाकिस्तान की टीम काफी चैलेंजिंग टीम है। जितनी भी पाकिस्तान की टीम रही है, 2007 से लेकर 2022 तक मैंने जिनके खिलाफ खेला है वो सब काफी चैलेंजिंग रही हैं। मैच के दिन अगर आप बेहतर खेलेंगे तो किसी भी टीम को हरा देंगे। पाकिस्तान काफी अच्छी टीम है और उन्होंने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में हमें हरा दिया था।'
आपको बता दें कि पाकिस्तान ने हालिया सालों में भारत को कड़ी टक्कर दी है। पाकिस्तान ने भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में हराया और उसके बाद एशिया कप में भी मात दी। इसलिए भारतीय टीम के सामने इस बार भी बड़ी चुनौती है।