जिम्बाब्वे के कप्तान ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 में जाने पर कही बड़ी बात

जिम्बाब्वे की टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया
जिम्बाब्वे की टीम ने हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन किया

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का क्वालीफायर राउंड समाप्त होते ही सुपर 12 की टीमें भी सामने आ गईं। स्कॉटलैंड (Scotland) को पराजित करते हुए जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) ने सुपर 12 चरण में जगह बनाई। जिम्बाब्वे के कप्तान इस जीत के बाद खुश दिखाई दिए। उन्होंने फैन्स को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

जिम्बाब्वे के कप्तान क्रैग इरविन ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि कोई भी इस जीत के मायने बता सकता है। पिछले सप्ताह से पूरे देश का हमारे साथ होना, उनके समर्थन को वापस कुछ देना काफी शानदार है। हमारे लिए उनका समर्थन बहुत खास रहा है। ऑस्ट्रेलिया में ट्रेवल करते हुए हमें इस तरह का समर्थन मिला है।

स्कॉटलैंड के कप्तान रिची बेरिंगटन ने कहा कि मुझे लगा कि हम बल्ले से 25-30 रन कम रहे। इस सतह पर कुछ और रन बनाकर हम इसे और कठिन बना सकते थे। निराशा हुई कि हम वह लय हासिल नहीं कर सके। हमने जो कुछ प्रदर्शन किए हैं, उन पर हमें गर्व हो सकता है, बहुत सारी पॉजिटिव चीजें वापस मिली हैं।

गौरतलब है कि पहले खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ज्यादा बेहतर खेल का प्रदर्शन करने में नाकाम रही। स्कॉटलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 132 रनों का स्कोर हासिल किया। जॉर्ज मुन्से ने टिककर बल्लेबाजी करते हुए 54 रनों की पारी खेली। जिम्बाब्वे के लिए टेंडाई चटारा और रिचर्ड एनगार्वा ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाबी पारी में खेलते हुए जिम्बाब्वे ने 19वें ओवर में 5 विकेट पर 133 रन बनाकर जीत दर्ज की। क्रैग इरविन ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 58 रन बनाए।

Quick Links