"शार्दुल ठाकुर को भुवनेश्वर कुमार से पहले खिलाना चाहिए"

शार्दुल ठाकुर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं
शार्दुल ठाकुर बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं

T20 World Cup में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zeland) के बीच रविवार को मुकाबला होना है। ऐसे में दोनों टीमों के लिए यह मैच अहम होगा। भारतीय टीम में बदलाव का सुझाव पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा ने दिया है। आकाश चोपड़ा का कहना है कि भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म अच्छी नहीं चल रही है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर को उनकी जगह टीम का हिस्सा होना चाहिए।

अपने यूट्यूब चैनल अपर शेयर एक वीडियो में आकाश चोपड़ा ने कहा कि मेरी राय में उन्हें शार्दुल ठाकुर के बारे में सोचना चाहिए और मैं कहूंगा कि उन्हें उसे निभाना चाहिए। ऐसा इसलिए है क्योंकि भुवनेश्वर कुमार पिछले कुछ वर्षों में शानदार गेंदबाज रहे हैं, लेकिन मौजूदा फॉर्म पूरी तरह से गायब है।

आकाश चोपड़ा ने भुवी के बारे में कहा कि जिस गति से गेंद आती थी, वह अब नहीं पहुंच रही है। मुझे पता है कि आप ज्यादा बदलाव नहीं चाहते और यह आदर्श नहीं है। लेकिन लॉर्ड ठाकुर के पास सब कुछ है। अगर लॉर्ड है तो सब कुछ मुमकिन है। उनके पास विकेट लेने की क्षमता है। वह कुछ मौकों पर महंगे हो सकते हैं लेकिन इतने बड़े मैदान पर आप अपनी इस बोट को इस्तेमाल करना चाहते हों। एक या दो ओवर बीच में और एक ओवर अंत में करवा सकते हैं। आकाश चोपड़ा ने यहाँ तक कहा कि वह शार्दुल ठाकुर को पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में भी खिलाना पसंद करते।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय गेंदबाजी बिलकुल खराब रही थी। भुवनेश्वर कुमार नई गेंद के साथ प्रभावशाली नजर नहीं आए थे। टीम इंडिया को मैच में दस विकेट से हार का सामना करना पड़ा और आलोचना भी झेलनी पड़ी। भुवनेश्वर की गेंदों में गति और स्विंग दोनों नजर नहीं आ रही है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। देखना होगा कि कीवी टीम के खिलाफ मैच में भारतीय टीम किन गेंदबाजों के साथ जाती है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now