सिकंदर रज़ा ने प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने के बाद दी बड़ी प्रतिक्रिया

सिकंदर रज़ा ने बेहतरीन ऑल राउंड खेल का प्रदर्शन किया
सिकंदर रज़ा ने बेहतरीन ऑल राउंड खेल का प्रदर्शन किया

जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe Team) ने टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफायर राउंड में धाकड़ प्रदर्शन करते हुए सुपर 12 में जगह बनाई। जिम्बाब्वे ने स्कॉटलैंड की टीम को पराजित करते हुए जीत दर्ज की और आगे का सफर तय किया। सिकंदर रज़ा को ऑलराउंड खेल के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्होंने इस गेम को लेकर कुछ अहम बातों का जिक्र किया।

Ad

सिकन्दर रज़ा ने कहा कि चीजों को मुश्किल बनाने के लिए स्कॉटलैंड को पूरा क्रेडिट जाता है। यह काफी संतोषजनक और विनम्र है, यह एक भावनात्मक क्षण भी है। अंत तक मैदान पर रहने और इसे (गेम) खत्म करने का श्रेय दो युवाओं को जाता है। मैंने सीन (विलियम्स) से कहा कि मुझे आगे बढ़ने के लिए 8-10 गेंदें दें, लेकिन यह गेम जीतकर देने वाले आप ही होंगे। हमारे समर्थकों की संख्या कम हो सकती है लेकिन अगर आप शोर सुनते हैं तो आपको ऐसा महसूस नहीं होगा, वे जिम्बाब्वे क्रिकेट को घर और विदेशों में भी ले जाते हैं। उनके लिए बहुत खुशी है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कॉटलैंड ने 6 विकेट पर 132 रनों का स्कोर बनाया। जवाबी पारी में खेलते हुए जिम्बाब्वे की टीम 5 विकेट पर 133 रन बनाकर मैच जीतने में सफल रही। क्रैग इरविन ने अपनी टीम के लिए 58 रन बनाए। सिकंदर रज़ा ने 40 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके नाम एक विकेट भी था। इस वजह से वह प्लेयर ऑफ़ द मैच चुने गए। इस तरह जिम्बाब्वे की टीम ने सुपर 12 में प्रवेश कर लिया।

पहले चरण में जिम्बाब्वे की टीम को ग्रुप बी में रखा गया। जिम्बाब्वे ने तीन मैचों में 2 जीत दर्ज करते हुए तालिका में टॉप स्थान हासिल करते हुए सुपर 12 में जगह बनाई। इस ग्रुप से आगे जाने वाली दूसरी टीम आयरलैंड है। आयरलैंड ने भी 2 मैचों में जीत दर्ज की।

Quick Links

Edited by निरंजन
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications