टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम (Indian Team) का अगला मैच सिडनी में होना है। अभ्यास के बाद टीम इंडिया को खराब खाना मिलने की बात सामने आई है। इसकी शिकायत आईसीसी से की गई है। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। एक रिपोर्ट के अनुसार दादा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीसीसीआई सब कुछ सुलझा लेगी।
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक़ भारतीय टीम ने खाने की शिकायत की थी। टीम इंडिया को ठंडे सैंडविच दिए गए थे। कुछ फल भारतीय टीम को मिले थे। अभ्यास के बाद आकर इस तरह का खाना मिलने से भारतीय टीम नाराज़ दिखी। मामले को आईसीसी के संज्ञान में लाया गया है।
इससे पहले मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भी कुछ शिकायतें आई थी। इनमें मुख्य मुद्दा होटल का था। भारतीय टीम को चार सितारा होटल दिया गया। वहीँ पाकिस्तान की टीम को पांच सितारा होटल में रुकवाया गया था। भारतीय टीम इसे लेकर भी नाखुश थी।
खबरों के अनुसार बीसीसीआई ने इस मामले को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन भारतीय मीडिया में खाने को लेकर अनियमितता की खबरें काफी तैर रही हैं। दादा से भी इस पर प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने मामले को बोर्ड द्वारा सुलझा लेने की बात कही।
भारतीय टीम का अगला मैच गुरुवार को नीदरलैंड्स के खिलाफ होना है। इससे पहले टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच को 4 विकेट से जीता था। भारतीय टीम 2 अंक हासिल कर तालिका में दूसरे स्थान पर है।